खेल-खेल में पढ़ाई करेंगे नौनिहाल

By: May 8th, 2018 12:20 am

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में ज्वॉय ऑफ लर्निंग सिस्टम लागू करने की तैयारी में सरकार

शिमला –प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों में सीखने की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए सभी स्कूलों में सरकार नया सिस्टम लगू करने जा रही है। छात्र बिना स्ट्रेस पढ़ें, इसके लिए सरकारी स्कूलों में ज्वॉय ऑफ लर्निंग सिस्टम शुरू किया जाएगा। इसके तहत छात्रों को स्कूल में लंच टाइम यानी रिसेस में ज्वॉय ऑफ लर्निंग के बारे में बताया जाएगा। इस लर्निंग सिस्टम में छात्रों को अलग-अलग तरह के खेल सिखाए जाएंगे। इसमें खास यह भी रहेगा कि इन खेलों के माध्यम से छात्रों को लर्निंग के टिप्स भी साथ साथ में दिए जाएंगे। इसके साथ ही स्कूलों में चैस खेल भी शुरू किया जाएगा। जानकारी के अनुसार नई नीति के तहत स्कूलों में छात्रों को शतरंज खेल सिखाई जाएगी। इस गेम से छात्रों को आगे बढ़ाने व उनमें इच्छा शक्ति की भावना पैदा की जाएगी। बता दें कि सरकार का दावा है कि जिन छात्रों को यह गेम नहीं आएगी, उनके लिए स्पेशल शिक्षकों को भी रखा जाएगा। इसके अलावा राज्य सरकार चैस की तरह और कई महत्त्वपूर्ण गेम्स के बारे में छात्रों को बताएगी। बता दें कि प्रदेश सरकार ने एक अध्ययन रिपोर्ट से माना है कि स्कूलों में छात्र 80 फीसदी खेल के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं। इसी के चलते सरकार ने ज्वॉय ऑफ लर्निंग सिस्टम को स्कूलों में शुरू करने के लिए पूरी योजना तैयार कर ली है। सरकार इस योजना को जल्द ही अमलीजामा पहनाने जा रही है। वहीं, शिक्षा विभाग को भी इस बारे में गाइडलाइन जारी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने इस तरह का फैसला सरकारी स्कूलों में छात्रों के रिजल्ट में आ रही गिरावट और छात्रों की स्थिति को देखते हुए लिया गया है। इस बार नैस यानी नेशनल अचीवमेंट सर्वे में सामने आया है कि प्रदेश के कई जिलों में छात्रों को मैथ, साइंस, और समाज का सही ज्ञान ही नहीं है। प्रदेश सरकार इस बार कोई कमी नहीं रखना चाहती है, इसलिए यह फैसला लिया गया है कि अब सरकारी स्कूलों में छात्रों को रुचिपूर्ण ढंग से पढ़ाने के लिए खेल का सहारा लिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने ज्वॉय ऑफ लर्निंग पर किए गए शोध का अध्ययन कर और उसके अच्छे परिणाम को देखते हुए इस प्लान को अपनाया है। सरकार का यह कदम काफी रोचक भी है ओर स्कूलों में छात्रों की इनरोलमेंट बढ़ाने के लिए सही साबित भी हो सकता है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App