गुम्मा आने वाली कूहलों को न करें यूज

By: May 25th, 2018 12:04 am

शिमला में पेजयल किल्लत दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के आदेश

शिमला— मुख्यमंत्री ने शिमला में पर्याप्त जल सुनिश्चित करवाने के लिए गुम्मा क्षेत्र की कूहलों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। आईपीएच अधिकारियों को जारी निर्देशों में कहा गया है कि पानी की लीकेज होने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में जलापूर्ति की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, जिला प्रशासन तथा नगर निगम को निर्देश दिए कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान पानी के अभाव से शिमला के निवासियों तथा यहां आने वाले पर्यटकों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े, इसलिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि पानी के कमी से जूझ रहे क्षेत्रों में वाटर टैंकरों की सेवा प्रदान की जाएगी। जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पाइपों की लीकेज को रोकें तथा निर्माण उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जा रहे सभी कनेक्शनों को भी बंद किया जाए।  मुख्यमंत्री ने उठाऊ जलापूर्ति योजना गुम्मा में जल उपलब्धता बढ़ाने के लिए गुम्मा को आने वाली पानी की कूहलों के उपयोग बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लगभग एक एमएलडी अवशिष्ट जल संग्रह करने के लिए नोटी खड्ड पंपिंग स्टेशन के प्रवेश द्वार पर प्रवाह की ओर नोटी खड्ड में नया पंप स्थापित किया जाएगा। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, मुख्य सचिव विनीत चौधरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह, सचिव आईपीएच, देवेश कुमार, उपायुक्त अमित कश्यप, नगर निगम शिमला के आयुक्त रोहित जम्वाल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App