जंगलों में आग…बिलासपुर तपा

By: May 25th, 2018 12:05 am

जिला में बढ़ी उमस से लोग पसीने से तर-ब-तर, वन से सटे इलाकों में दहशत

घुमारवीं – बिलासपुर जिला के जंगलों में आग लगने का सिलसिला नहीं थम रहा है। बुधवार के बाद गुरुवार को भी बिलासपुर में कई जंगल आग से दहकते रहे। इससे लाखों रुपयों की वन संपदा जलकर राख हो गई। जंगलों में लगी आग से कई जीव-जंतु व जानवर आग की भेंट चढ़ गए हैं। इससे जंगलों से सटे रिहायशी इलाकों को भी खतरा हो गया है। जंगलों में लगी आग रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ रही है, जिससे वनों में भड़की आग से लोगों में भी दहशत है। जंगलों में लगी आग के कारण उमस भी बढ़ गई है, जिससे उमस भरी गर्मी में लोग पसीने से तर-तर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बिलासपुर जिला के हरलोग, झंडूता, स्वारघाट व श्रीनयनादेवी सहित अन्य क्षेत्रों में गुरुवार को कई जंगल आग की चपेट में आ गए। आग लगने की घटना से कई हेक्टेयर क्षेत्र में वन संपदा जलकर राख हो गई। घुमारवीं के हरलोग क्षेत्र के जंगल में आग भयंकर रूप से भड़क चुकी है। जंगल में रौद्र रूप धारण कर चुकी आग से लोगों के मकानों को खतरा हो गया है। आग से जंगल का काफी क्षेत्र जलकर स्वाह हो गया है। आग को बुझाने के लिए वन विभाग के कर्मी, स्थानीय लोग तथा बिलासपुर व घुमारवीं से फायर ब्रिगेड की गाडि़यां भी पहुंच गई थी। समाचार लिखे जाने तक हरलोग क्षेत्र के जंगल में भड़की आग पर वन विभाग के कर्मी, स्थानीय लोग व दमकल विभाग की जवान डटे हुए थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App