जंजैहली में दो घर सुलगे, 25 लाख स्वाह

By: May 24th, 2018 12:04 am

12 कमरों समेत रसोईघर भी राख, दूसरे गांव को बचाते एक और घर को नुकसान

थुनाग— सराजघाटी के जंजैहली के साथ लगती ग्राम पंचायत बुगरैलचौक के रेशन गांव में बुधवार को आग लगने से दो मकान व रसोईघर जलकर राख हो गए हैं। आग इतनी भयानक थी कि देखते-देखते दो मकानों के 12 कमरे जलकर राख हो गए, वहीं दोनों घर की रसोई भी जलकर राख हो गई, जिसमें लगभग 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसके साथ गांव को आग से बचाने के चक्कर में एक और घर में भी तोडफोड़ कर दी, जिसके चलते तीसरे घर का भी काफी नुकसान हुआ है। आग लगने से दुर्गा सिंह पुत्र लाल मन के आठ कमरे और हीरा सिंह पुत्र लालमन के चार कमरे जलकर राख हो गऐ हैं। इसके साथ आग से गांव को बचाने के चक्कर में वेद प्रकाश के घर में तोड़फोड़ हुई है, जिसके कारण वेद प्रकाश के घर को भी काफी नुकसान हुआ है। आग बुधवार को अढ़ाई बजे लगी। गांव की रितु देवी ने जब घर से धुआं उठता हुआ देखा, तो उसने गांव के लोगों को आवाज लगाई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी भयानक थी कि घर में रखा सारा समान देखते-देखते जलकर राख हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने जंजैहली पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद जंजैहली पुलिस की ओर से एएसआई मोहन जोशी के साथ पूरी टीम घटनास्थल पहुंची। जंजैहली थाने की ओर से एसएचओ सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है । पुलिस ने मामला दर्ज लिया है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार थुनाग मुंशी राम ने बताया कि प्रभावित परिवारों को फौरी राहत दे चुके हैं, जिसमें दुर्गा सिंह औैर हीरा सिंह को 12-12 हजार रुपए और वेद प्रकाश को छह हजार रुपए फौरी राहत दे चुके हैं। इसके साथ प्रभावित परिवारों को तरपाल भी साथ में दे दी है।

कंडाघाट में धुआं

कंडाघाट —  ममलीग में बने गोसदन में बुधवार को साथ लगते जंगल में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते इस आग ने गोसदन में बने स्टोर को चपेट में ले लिया। इस दौरान स्टोर में रखी सारी तूड़ी जल गई। लोगों ने गोसदन में रखे 45 पशुओं को बाहर निकाला।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App