ढोल की थाप पर चंडी मेले का आगाज

By: May 29th, 2018 12:07 am

चंडी – जिला स्तरीय चंडी मेले का सोमवार को शुभारंभ हो गया। दो दिन तक चलते वाले इस मेले का एसडीएम सोलन आशुतोष गर्ग ने पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ किया। इस दौरान मेला कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे। चंडी पहुंचने पर एसडीएम का ढोल-नगाड़ों व फूलमालाओं के साथ पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। मंदिर से स्टेज पर पहुंचने पर मुख्यातिथि आशुतोष गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलित करके स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रगान के उपरांत बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। मेला कमेटी के मुख्य सलाहकार बलवंत ठाकुर द्वारा स्थानीय क्षेत्र के लिए पंचायत घर का रास्ता पक्का करने तथा आदर्श राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंडी के लिए सुरक्षा दीवार की मांग की गई। एसडीएम द्वारा स्थानीय पंचायत को परामर्श दिया गया कि वह इन दिनों कार्यों के प्राकलन तैयार करवाकर उनके कार्यालय को भेजें, ताकि वह जिलाधीश अथवा संबंधित विभाग के माध्यम से इन योजनाओं के लिए धन का प्रावधान करवा सकें। कसौली के तहसीलदार कपिल तोमर भी एसडीएम के साथ मौजूद रहे। स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुल 16 स्कूलों के 350 बच्चों ने भाग लिया तथा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों का व्यक्तिगत पुरस्कारों के अतिरिक्त प्रति स्कूल 2500 रुपए नकद पुरस्कार मेला कमेटी की ओर से प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम के आयोजन की उपसमिति की अध्यक्षता रामपति थल्यारी, प्रधान ग्राम पंचायत चंडी सुनीता ठाकुर, उपप्रधान व अध्यक्ष मेला कमेटी रमेश ठाकुर, बीडीसी सदस्या मीरा, बसंत बाला टिटला, विनोद राघव, अमर भाटिया, संजीव सहोता, गोपाल ठाकुर, कृष्णकांत, विनीत शर्मा, ममता शर्मा आदि मंच पर उपस्थित रहे व कलाकारों को प्रोत्साहित करते दिखे। प्रातः 10 बजे से कबड्डी की जूनियर प्रतियोगिता का आरंभ हुआ। खेल उपसमिति के अध्यक्ष बलबीर बल्ली ने बताया कि इस बार जूनियर कबड्डी में 25 टीमें भाग ले रही हैं। खेल उपसमिति के वरिष्ठ सलाहकार रामचंद शर्मा व निर्णायक मंडल सुशील डोगरा, नंदलाल, सुभाष डीपीई, सीसराम पीटीआई, मुकेश पीटीआई, विकास पीटीआई, अनिल कुमार पीटीआई, सोहन लाल, अशोक शर्मा, रिक्की रतन, लायकराम, रंटी, राहुल शर्मा खेलों के सुचारू संचालन में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

कृष्णगढ़ में आज रहेगा लोकल होली-डे

सोलन – सोलन उपमंडल के अंतर्गत उप तहसील कृष्णगढ़ में जिला स्तरीय चंडी मेले के उपलक्ष्य में 29 मई 2018 को स्थानीय अवकाश घोषित किय गया है। यह जानकारी सोमवार को यहां अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल ने दी।

मंत्री बोले, युवाओं को रोजगार देना प्राथमिकता

सोलन- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने कहा कि युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना, महिला सशक्तिकरण तथा आमजन की समस्याओं का उनके घर द्वार पर निवारण वर्तमान सरकार की प्रतिबद्धता है। डा. सहजल आज सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र के चंडी में आयोजित जिला स्तरीय चंडी मेले के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। डा. सहजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नेतृत्व में वर्तमान सरकार समाज के सभी वर्गों की हितैषी सरकार है। ग्राम पंचायत चंडी के पूर्व प्रधान बलवंत ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत गुलहाड़ी के प्रधान मदन मोहन मेहता, जिला भाजपा महामंत्री संजीव कश्यप, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य कैप्टन डीआर चंदेल, ग्राम पंचायत कुठाड़ के प्रधान रामनाथ, उपप्रधान पवन शर्मा, ग्राम पंचायत दाड़वां के पूर्व प्रधान पूर्ण चंद, तहसीलदार कसौली कपिल तोमर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रवि भट्टी, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता जोगिंद्र चौहान सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।

मंत्री सहजल-विधायक पम्मी ने की शिरकत

चंडी- तीन बजकर 30 मिनट पर डा. सहजल सामाजिक एवं न्याय मंत्री तथा दून विधयाक परमजीत सिंह पम्मी चंडी मेले में पहुंचे। मेला कमेटी और मंदिर समिति तथा स्थानीय जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया। सबसे पहले उन्होंने चंडी माता के मंदिर में पूजा- अर्चना की उसके बाद वह स्टेज पर पहुंचे जहां पर स्कूली बच्चों और आंगनबाड़ी वर्करों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिला सचिव बलविंदर ठाकुर, भगवान दास चौधरी, प्रधान कुठार, प्रधान घरशी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। ग्राम पंचायत की प्रधान और मेला कमेटी के प्रधान रमेश ठाकुर ने मंत्री जी के सामने अपनी समस्या रखी उसके बाद मंत्री व विधायक ने खेल कूद प्रतियोगिता में भी आगाज किया और खिलाडि़यों को अपना आशीर्वाद दिया और उसके बाद मंत्री ने दंगल का शुभारंभ भी करवाया और कुश्ती का आनंद भी लिया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App