दिल्ली के लाडी ने जीता कुठाड़ दंगल

By: May 25th, 2018 12:05 am

बीबीएन – दून हलके की पहाड़ी पंचायत कुठाड़ में आयोजित बाबा ओल्ला पीर की दरगाह पर एकदिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले में कुश्ती प्रतियोगिता के अलावा अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने दरगाह पर पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। मेले में आयोजित कुश्ती दंगल का खिताब दिल्ली के लाडी पहलवान ने हासिल किया, उन्होंने चंडीगढ़ के राजा पहलवान को फाइनल मुकाबले में हराकर यह माली हासिल की। मेले में दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए विजेता व उपविजेता पहलवानों को पुरस्कारों से नवाजा। पंचायत सदस्यों व मेला कमेटी के सदस्यों ने विधायक का मेले में पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान रामनाथ वशिष्ट ने विधायक से पंचायत के विभिन्न संपर्क मार्गों के जीर्णोद्धार के लिए बजट मांग की। विधायक ने कुठाड़ पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों के लिए नौ लाख रुपए देने की घोषणा की। जिसमे लिंक रोड खरोटा से नेरी के लिए दो लाख, सामुदायिक भवन के लिए दो लाख पचास हजार, लिंक रोड चिडू का पानी से गोशाला एक लाख पचास हजार, लिंक रोड तालाब से कोटला एक लाख व लिंक रोड खरोटा से हनेच बिंदी दो लाख रुपए देने की घोषणाएं कीं । विधायक ने कहा कि वह अपनी निधि की 75 प्रतिशत  राशि दून के पहाड़ी क्षेत्रों के विकास पर खर्च कर रहे हैं। रात्रि में मलेर कोटला से आए मशहूर कब्बाल असलम साबरी एंड पार्टी ने एक से बढ़ कर एक कव्वालियां प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। वहीं क्षेत्र के सैकडों लोगों ने पीर बाबा की दरगाह पर शीश नवाया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App