‘दिव्य हिमाचल’ संग स्वच्छता को निकला पालमपुर, चाय नगरी चकाचक

By: May 16th, 2018 12:04 am

परिवेश संरक्षण ध्येय हमारा के तहत शहर में रैली; स्कूली छात्र-छात्राओं, संस्थानों सहित तमाम संस्थाओं और अधिकारियों-कर्मचारियों ने दर्ज करवाई मौजूदगी

पालमपुर— परिवेश संरक्षण ध्येय हमारा के तहत मंगलवार को ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ का स्वच्छता अभियान पालमपुर पहुंचा। ‘दिव्य हिमाचल’ के बैनर तले आयोजित इस स्वच्छता रैली में स्वछता के प्रति नई पीढ़ी में जुनून और जोश की नई झलक दिखाई दी। स्वच्छता के इस यज्ञ में सभी स्थानीय स्कूलों के छात्रों व अध्यापकों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों, सामाजिक संस्थाओं सहित क्षेत्र के लोगों आहुति डाली। रैली में उत्साह के साथ लगे भारत माता की जय के नारों से पालमपुर गूंज उठा। हल्की बूंदाबांदी के बीच स्वच्छता के प्रति लगाव देखते ही बन रहा था। एसडीएम पंकज शर्मा ने सुबह दस बजे मुख्य बस अड्डे पर रैली को हरी झंडी दिखाई और अस्पताल  से साफ-सफाई करते हुए नेहरू चौक, सुभाष चौक होते हुए विक्रम बतरा मैदान पहुंची। यहां मुख्यातिथी पंकज शर्मा ने रैली को संबोधित किया और कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हिमाचल में अभी वायु शुद्ध है, परंतु अगर हम पर्यावरण को दूषित करेंगे तो आने वाले समय में हमे ऑक्सीजन का सिलेंडर लेकर चलना होगा। उन्होंने इस तरह की स्वच्छता रैलियों के आयोजन के लिए जहां दिव्य हिमाचल प्रबंधन का आभार जताया, वहीं इस स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए मीडिया ग्रुप को हर संभव योगदान देने की बात कही। इस मौके पर पालमपुर के डीएसपी विकास धीमान ने स्वच्छता के प्रति छात्रों को जागरूक ही नहीं किया, बल्कि नशे से दूर रहने की भी सलाह दी। पालमपुर के वरिष्ठ चिकित्सक सुरेश कपिला ने भी स्वच्छता के फायदे बताए। इस मौके पर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी विकास  सूद, नगर परिषद अध्यक्ष राधा सूद, जेई त्रिलोक चंद, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सूद, ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष शांति स्वरूप शर्मा,  प्रोफेसर प्रवेश सूद, रमेश  भाऊ, कमांडर  सौंधी, एसडीओ आईपीएच राहुल धीमान, एसएम कन्वेंशन सेंटर के कैप्टन अशोक वालिया, मनवीर कटोच, अजीत  बाघला, नगर परिषद उपाध्यक्ष बलवंत ठाकुर, इंस्पेक्टर रमन शर्मा, एक दर्जन से ज्यादा शिक्षण संस्थान व संस्थाओं सहित अन्य लोग  मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App