निरमंड में होनहार नवाजे

By: May 25th, 2018 12:05 am

वार्षिक समारोह के दौरान नाटी किंग नरेश भारती ने मचाया धमाल

निरमंड – निरमंड स्थित सूर्यांश कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान सीट ने अपना वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया। समारोह की अध्यक्षता रामपुर पब्लिक स्कूल नोगली के प्रधानाचार्य डा. बीआर सक्सेना ने की। समारोह में संस्थान के प्रशिक्षुओं व उनके अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीपा और सहेलियों ने सरस्वती वंदना से की। तदोपरांत आए मेहमानों का स्वागत करते हुए संस्थान के निदेशक देव राज ने संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समारोह को यादगार बना दिया। संस्थान के बच्चों में किरन, विजयलक्ष्मी, शिवानी, दीपा, हरदयाल व यशिका ने एकल गान, रीता, शिवानी, प्रियंका व किरण ने एकल नृत्य व गीतांजलि, यशिका, लक्ष्मी व सुनीता ने समूह नृत्य पेश कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। पहाड़ी लोकगायक व नाटी किंग नरेश भारती ने मंच संभालते ही कार्यक्रम में नया जोश पैदा किया। उनके सहयोगी लोक गायक बिट्टू राज व अनिल डोगरा के गानों ने भी दर्शकों को थिरकने व तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। मॉडलिंग में संस्थान की छात्राओं शीना, शिवानी, अंजलि व शिवानी ने अपनी अदा के जलवे बिखेरे। मंच संचालन का कार्य गुरुदेव, गौरव, यशिका व गीतांजलि ने बखूबी निभाया। मुख्यातिथि ने अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति का खिताब निखिल ने व सर्वश्रेष्ठ अंक मासिक मूल्यांकन का खिताब दिशा ने पाया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रेम राज काश्यप, केमुना बैंक प्रबंधक मान सिंह, राजिंद्र, कुलदीप, कनिष्क धनेटा, प्रशिक्षिका अनुपमा शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App