पर्यटन से जुड़ेंगे चंबा के मेले-शिल्पकला

By: May 16th, 2018 12:10 am

चंबा -एशियन डिवेलपमेंट बैंक से वित्त पोषित परियोजना के लिए चंबा जिला का भी समग्र टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट प्लान बनेगा। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने मंगलवार को चंबा में एशियन डिवेलपमेंट बैंक के कंसल्टेंटों के साथ योजना को लेकर विस्तार से चर्चा की। उपायुक्त ने कहा कि चंबा जिला में नेचुरल, एडवेंचर और धार्मिक पर्यटन को लेकर बहुत सारी संभावनाएं मौजूद हैं। इस जिला में ट्रैकिंग को बड़े पैमाने पर चिन्हित करके और बुनियादी सहूलियतें जुटाकर देश विदेश के पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है।  उन्होंने बताया कि भौगोलिक दृष्टि से चंबा जिला प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला है। जरूरत इस बात की है कि यहां आने वाले पर्यटकों के लिए इस तरह की सुविधाएं और आकर्षण पैदा किए जाएं, जिससे पर्यटक कुछ दिनों के लिए ठहराव करके जिला में मौजूद पर्यटन आधारित गतिविधियों से अपने आप को जोड़ सकें।  उन्होंने कहा कि जिले में मौजूदा हेलिपैडों के अलावा कुछ अन्य जगहों पर भी हेलिपैड के निर्माण को लेकर योजना बनाई जाएगी, ताकि पर्यटक हेली टैक्सी का उपयोग करके जिले के धार्मिक, सांस्कृतिक, प्राकृतिक और साहसिक पर्यटन का लुत्फ  उठा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि योजना का खाका तैयार करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि पर्यटकों को जिला के अछूते पर्यटन स्थलों तक कैसे पहुंचाया जाए। योजना में पर्यटन के व्यावहारिक दृष्टिकोण को आधार बनाया जाए।  उन्होंने कहा कि रावी नदी पर बने चमेरा जलाशय में सी प्लेन की भी अच्छी संभावनाएं हैं। चंबा जिला के बड़े मेलों और यहां की शिल्प कला को भी पर्यटन से जोड़ा जा सकता है। उपायुक्त ने इस बात पर भी जोर दिया कि जिला में मौजूद पर्यटन से जुड़ी ढांचागत सुविधाओं को और बेहतर बनाए जाने की जरूरत है।  टै्रकिंग के लिए नए रूट चिन्हित होंगे और उन पर जरूरी सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी, ताकि ट्रैकिंग चंबा जिला का सबसे बड़ा आकर्षण बनकर उभरे और साहसिक पर्यटन के शौकीन लोग इस तरफ अपना रुख करें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त हेमराज बैरवा, उपनिदेशक पर्यटन राम प्रसाद शर्मा, संजीव कुमार,   जीत सिंह ठाकुर, अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य दिनेश कपूर, सुरेश राणा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App