पांच दिन में सुधारो इंटरनेट सेवा

By: May 27th, 2018 12:05 am

 केलांग —जिला लाहुल-स्पीति कांग्रेस कमेटी की बैठक 26 मई को केलांग में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी हरिचंद शर्मा ने की। जिला पार्टी प्रवक्ता अनिल सहगल ने कहा है कि बैठक में केंद्र की बीजेपी सरकार के चार साल के कार्यकाल में पेट्रोल व डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों और अन्य खाद्य पदार्थों की रिकार्ड तोड़ बढ़ती कीमतों को न रोक पाने की विफलता व उनकी गलत नीतियों, देश में लगातार बढ़ते महिला अपराध व उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रदेश में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर नियंत्रण न होने संबंधी नाकामयाबियों पर भी बैठक में चर्चा हुई। बैठक में प्रभारी हरिचंद शर्मा ने बीजीपी सरकार की विफलता पर मोदी सरकार को खूब घेरा। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता बीजेपी को बाहर करने का मन बना चुकी है। इस दौरान पीसीसी सचिव नोरबू बोध, पामा राम, ब्लॉक अध्यक्ष नोरबू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि किरण, उपाध्यक्ष छिमे व प्यारे लाल और हिराम गोड ने भी संगठन हित मंे अपने विचार रखे। बैठक के बाद कमेटी ने हरिचंद शर्मा की अध्यक्षता में राज्यपाल को एसडीएम केलांग के माध्यम से एक ज्ञापन भी भेजा। ज्ञापन में लाहुल-स्पीति में ग्रांफू से बातल तक बीआरओ द्वारा निर्मित खराब  सड़क की हालत को सुधारने की मांग की गई, वहीं लाहुल मंे ठप पड़ी बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा का भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पांच दिन के भीतर समाधान मांगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काहा कि अगर पांच दिन के भीतर लाहुल में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा बहाल नहीं होती है, तो उन्हें आंदोलन पर उतरना पड़ेगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App