पैरामाउंट पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत

By: May 4th, 2018 12:05 am

सलूणी – उपमंडल के अग्रणी शिक्षण संस्थान पैरामाउंट पब्लिक स्कूल का गुरुवार को घोषित दसवीं कक्षा का परीक्षा-परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। स्कूल के सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है। स्कूल के 23 छात्रों ने परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। स्कूल के छात्रों के शानदार प्रदर्शन से प्रबंधन वर्ग जश्न में डूब गया है। पैरामाउंट पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल यूनिस मलिक ने बताया कि बताया कि कुल 26 छात्रों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी और सभी छात्रों ने अच्छे अंकों से परीक्षा पास की है। उन्होंने बेहतर परीक्षा-परिणाम देने के लिए स्कूल स्टाफ  की पीठ थपथपाने के साथ होनहार छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया कि तनिशा खान ने 654 अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। यूनिस मलिक ने बताया कि सिमरन कुमारी ने 92.1, राहुल व साहिल ठाकुर ने 91.1, मोहम्मद रियाज 90.6, हसीना शाह 90.3, कनिका व साजिया ने 90, आबिदा ने 89.7,  विकास 87.4, कीर्ति 87.3, शिवानी 86.4, दानिश नवाज शेख 86.3, साहिल जरयाल 86.1, रशमा व मोहम्मद आरिफ 85.9, मोहम्मद गफूर 85.1, अभिमन्यू पठानिया 81.1, शिवानी ठाकुर 80.8, ग्रिश्व 79.4, तनिशा 78.1, मोहित 76.7, रमन 75.7, विश्वजीत 70.3, संतोष 69.9 और सूरज ने 63.1 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App