बढ़ती उम्र में महिलाएं रखें खास ख्याल

By: May 20th, 2018 12:09 am

महिलाएं अपने शारीरिक लक्षणों की तरफ  ध्यान देकर शुरुआती दौर में ही किडनी रोग का पता लगा सकती हैं। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि ये संकेत बीमारी से ही जुड़े हों, लेकिन अगर ऐसा कुछ हो तो उसे इग्नोर न करके चिकित्सक की सलाह जरूर लीजिए। पिछले कुछ सालों में स्टडीज से यह बात सामने आई है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं किडनी रोग से ज्यादा ग्रसित हो रही हैं। और इस वक्त पूरे वर्ल्ड में 19.50 करोड़ महिलाएं किडनी रोग से पीडि़त पाई गई हैं। महिलाओं में किडनी रोग होने के पीछे मुख्य वजह जो सामने आई हैं वह है, जल्दी-जल्दी होने वाला यूरिन इन्फेक्शन व बार-बार होने वाले गर्भपात। साथ ही सबसे दुखद बात इस बीमारी की यह है कि इस बीमारी का शुरुआती दौर में पता नहीं चल पाता है। जिसकी वजह से समय पर इलाज न होने से बीमारी गंभीर रूप धारण कर लेती और बहुत से मामलों में तो मरीज की मृत्यु तक हो जाती है, लेकिन यदि महिलाएं अपने शरीर में हो रहे बदलावों पर और कुछ शारीरिक संकेतों पर ध्यान दें, तो किडनी रोग का प्रारंभिक अवस्था में ही पता लग सकता है। आइए जानते हैं ऐसे संकेत जो महिलाओं में किडनी रोग होने की तरफ  इशारा करते हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि किडनी हमारी बॉडी से वेस्ट को पेशाब के रास्ते से बाहर निकालने का काम करती है, लेकिन जब किडनी ठीक से काम करना बंद कर देती हैं, तो वही वेस्ट हमारी बॉडी में जमा होने लगता है। इसकी वजह से ही हमारे हाथ, पैर, घुटने व चेहरे पर सूजन दिखाई देने लगती हैं। यदि हमें जल्दी-जल्दी पेशाब आए या बार-बार पेशाब होने जैसा महसूस होने पर पेशाब न आना। इसके अलावा यूरिन का डार्क कलर का होना या फिर यूरिन करते समय दर्द, जलन व दबाव महसूस होना। से सभी लक्षण किडनी रोग की तरफ  इशारा करते  हैं। शरीर में कमजोरी का एहसास होना, हमेशा थकावट बने रहना या फिर हार्मोंन स्तर में जल्दी-जल्दी बदलाव होना। शरीर में ये सभी बदलाव किडनी की बीमारी होने का संकेत देते हैं। शरीर में विषैले पदार्थ जमा हो जाने की वजह से त्वचा में खुजली शुरू हो जाती है। स्किन रूखी व खिंचावदार महसूस होने लगती है।  किडनी के सही रूप से काम नहीं करने पर खून में यूरिया का लेवल बढ़ जाता है, जिससे मुंह से बदबू आने लगती है और मुंह का स्वाद भी खराब होना शुरू हो जाता है। सबसे बड़ा संकेत जो हमारा शरीर देता है कि उस बीमार महिला को अकसर सांस लेने में तकलीफ  होने लगती है, क्योंकि किडनी का रोग होने पर फेफड़ों में तरल पदार्थ जमा होने लगता है। यदि आप कभी अपने पेशाब में खून का अंश आता देखें या फिर आपको पेशाब में बहुत ज्यादा झाग दिखाई दे, तो तुरंत डाक्टर के पास बिना देरी किए पहुंच जाना चाहिए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App