बावड़ी को अपना बता पानी भरने से रोके ग्रामीण

By: May 25th, 2018 12:05 am

कुल्लू – जिला की खराहल घाटी की पूइद पंचायत में एक धन्नासेठ के विरुद्ध ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उसने सार्वजनिक बावड़ी पर अपना कब्जा कर लिया है और सरकारी भूमि को भी धोखे से कागजों में अपने नाम कर लिया। उक्त व्यक्ति की शिकायत लेकर दर्जनों ग्रामीण एसडीएम कुल्लू के पास पहुंचे और उनसे न्याय की गुहार लगाई। पंचायत के उपप्रधान सरचंद ने बताया कि एक व्यक्ति ने सार्वजनिक बावड़ी पर अपना कब्जा कर लिया है, जबकि पिछले कई सालों से ग्रामीण उस बावड़ी का पानी उपयोग में ला रहे हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि पंचायत के पदाधिकारियों ने उक्त व्यक्ति से भी इस बारे में बात की, लेकिन वह इस बात को नहीं मान रहा है। उन्होंने कहा कि जब बावड़ी की भूमि की बात की गई, तो उक्त व्यक्ति ने उस भूमि को अपनी जमीन पर बताया। जो सरासर गलत है। ग्रामीणों का कहना है कि जब पिछले दो साल पहले जो भूमि सरकारी थी, तो अब वे कैसे उक्त व्यक्ति की हो गई। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द बावड़ी को ग्रामीणों के हवाले किया जाए और जमीन की हेराफेरी की जांच की जाए। उन्होंने प्रशासन को भी चेताते हुए कहा कि अगर उन्हें न्याय नही मिला तो हाई कोर्ट में पीआईएल दायर करेंगे। उधर, एसडीएम कुल्लू डा. अमित का कहना है कि ग्रामीणों ने उन्हें इस बारे अवगत करवाया है और अब दोबारा इस मामले की छानबीन की जाएगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App