बिलासपुर का कोई मुकाबला नहीं

By: May 6th, 2018 12:05 am

हिमाचल प्रदेश के दक्षिण पश्चिम में स्थित जिला बिलासपुर हिमाचल पर्वत शृंखलाओं को मैदानों से जोड़ता सा प्रतीत होता है। प्रदेश का सबसे छोटा जिला समुद्रतल से 610 मीटर ऊंचाई पर है। जलवायु शीतोष्ण तथा समशीतोष्ण है। 2013-14 में वनों के अंतर्गत भूमि 38572.08 हेक्टेयर थी। 2011 की जनगणना में कुल जनसंख्या 381956 व्यक्ति थी। 80 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर हैं, जो गेहूं, धान, मक्की, गन्ना, अदरक, मशरूम, टमाटर, हर्बल्स तथा फूल उगाते हैं। यहां की अली, गम्मरोला, गंभर, मोनी, सेर, सीर, सुकर, सरयाली मुख्य खड्डे हैं। यहां की मुख्य धारें हैं-नयनादेवी, कोटधार, छंजियार, तियून, बंदला, बहादुरपुर व रतनपुर। बहादुरपुर की ऊंचाई 1980 मीटर है। भाखड़ा बांध देश को विद्युत, जबकि गोबिंदसागर मत्स्य उत्पादन में अव्वल है। इस झील की स्टोरेज क्षमता 19621 मिलियन घनमीटर तथा क्षेत्रफल 64 वर्ग किलोमीटर है। नगर से सटे लुहणू खेल परिसर में जल,नभ व थल खेलों का आयोजन होता है। जिला मुख्यालय में 1.75 करोड़ लागत से संस्कृति भवन है, जिसमें एक संग्रहालय है। एशिया का दूसरा सबसे ऊंचा कंदरौर पुल तथा एशिया का सबसे बड़ा मत्स्य प्रजनन केंद्र घागस में है। जुलाई, 1954 को बिलासपुर हिमाचल का जिला बना। जिला की चार तहसीलें नयनादेवी, सदर, घुमारवीं तथा झंडूता और दो उपतहसीलें नम्होल व भराड़ी हैं, विकास खंड चार बिलासपुर, घुमारवीं, झंडूता व स्वारघाट, चार विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर, नयनादेवी, झंडूता व घुमारवीं, चार नगरीय क्षेत्र बिलासपुर, घुमारवीं, नयनादेवी, तलाई हैं। साक्षरता दर 2011 में 84.59 रही। यहां के धार्मिक स्थलों में मां नयनादेवी, बछरेटू शिवालय, गुरु का लाहौर, बाबा बालकनाथ, हरि देवी, सोहणी देवी, ठाकुरद्वारे, नरेशा देवी, गुगेहडियां, बडोल देवी, रुकमणि कुंड, पीरभ्याणू, मार्कंडेय मंदिर, सगिरटी माता मंदिर, कल्याण आश्रम मंदिर आदि हैं विभिन्न धारों पर बछरेटू, बहादुरपुर, बसेह, झंजयार, फतेहपुर, कोटकहलूर, रत्नपुर, सरयून, तियून इत्यादि किले विद्यमान हैं। यहां के मलों में नलवाड़ी मेला, मारकंड मेला, घुमारवीं, तलाई मेला, सुन्हाणी, सायर मेला लदरौर, गुरु का लाहौर, नयनादेवी मेले प्रमुख हैं। यहां से 170 जवान आजाद हिंद फौज में रहे, जिला से 338 स्वतंत्रता सेनानी हुए। यहां के स्वांग धाजे, गुगागाथा, धूप्पू, भजन, चद्रावलियां, झेडे, गिद्दा आदि मनोरंजन के लिए विख्यात है।

  • सुरेंद्र मिन्हास, बिलासपुर

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App