बेहतरीन शुरुआत के बाद भटका पंजाब, जीत की दरकार

By: May 21st, 2018 12:04 am

पुणे— चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल सीजन 11 का 56वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 153 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 154 रनों का टारगेट दिया। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए करुण नायर ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए जबकि मनोज तिवारी ने भी 35 रनों की पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से लुंगी नगीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। नगीदी ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 10 रन देकर 4 शिकार किए। शार्दुल ठाकुर (33 रन पर दो विकेट) और ड्वेन ब्रावो (39 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए, जिससे पंजाब की पूरी टीम 19.4 ओवर में पवेलियन लौट गई। करुण नायर ने अंत में 26 गेंद में तीन चौकों और पांच छक्कों से 54 रन की पारी खेलकर पंजाब को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। मनोज तिवारी (35) और डेविड मिलर (24) ने चौथे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। पंजाब की टीम चौथे ओवर में 16 रन पर ही तीन विकेट गंवाकर संकट में आ गई। नगीदी ने पारी के अपने दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर क्रिस गेल को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच कराया। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कियौ और पंजाब को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App