भूमति स्कूल में रंगारंग प्रस्तुतियां

By: May 25th, 2018 12:05 am

अर्की – राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमति का 72वां स्थापना दिवस एवं वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह स्कूल प्रांगण में मनाया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि खादी ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में भाजपा के प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल ने शिरकत की। जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। एनसीसी तथा स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा परेड कर उन्हें सलामी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं  सरस्वती वंदना के साथ हुई। स्कूल के प्रधानाचार्य एवं स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता द्वारा मुख्यातिथि के समक्ष स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई तथा स्कूल की वर्ष भर की शैक्षणिक तथा खेलकूद संबंधी गतिविधियों से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा लोक नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसकी दर्शकों द्वारा खूब सराहना की गई। मुख्यातिथि द्वारा अपने संबोधन में बच्चों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया तथा शिक्षा व खेलकूद के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि, जिस प्रकार एक अध्यापक राष्ट्र का निर्माता होता है, उसी प्रकार बच्चों को  शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर राष्ट्र का निर्माण करना है। उसके पश्चात मुख्यातिथि द्वारा शिक्षा व खेलकूद के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार बांटे गए। इस अवसर पर जय नंद शर्मा, पंचायत प्रधान दिला राम, ज्ञान चंद, रमेश गौतम, पूर्व उपाध्यक्ष बीडीसी ऋषि देव शर्मा, बीडीसी सदस्य कांता वर्धन, चंद्र प्रकाश, भुवनेश्वर शर्मा, योगेश गौतम, प्यारे लाल शर्मा, कमलेश, स्कूल प्रबंधन समिति कार्यकारिणी सदस्य, पंचायत वार्ड सदस्य, पूर्व स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान लेखराम, महेंद्र वर्मा, मनी राम सहित अन्य मौजूद रहे।

शिक्षा-खेलकूद के क्षेत्र में इन्हें मिला सम्मान

राहुल, यशित शर्मा, यमन कुमार, राखी, सुषमा, स्वाति, महक, कंचन, कीर्ति, मानसी, वर्तिका, माधवी, दीपिका, मनराज, जतिन, नमन, सुमित, ज्योति, चंचल, भारती, प्रियंका, गौरव, मुस्कान, हितांशु, चांदनी, जिज्ञासा, हिमानी ,भावना, दीक्षित, चंदन, जतिन, शिल्पा, पूजा, मिताली, भारती, निकिता, भारती, गरिमा, राखी, महक, सुषमा, सुरभि, कमलेश, चेतना, वैशाली, सुरेश, धीरजेश, जिज्ञासा, चांदनी, जागृति, निशा, हिमानी, गुड्डू, यशवंत, दमन, दीपक, शुभम, नेहा, जय किशन, गीता, राहुल, दीपिका, उमेश, नेहा सहित मिताली शर्मा को सम्मानित किया गया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App