रूस में किक बॉक्सिंग करेंगे कुल्लू के प्रतिक

By: May 27th, 2018 12:05 am

भुंतर— रूस के अनाता शहर में होने वाली किक बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में कुल्लू के प्रतिक शिंदे हिस्सा लेंगे। हिमाचल से किक बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाला शिंदे एकमात्र खिलाड़ी है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट के अध्यक्ष रणवीर ठाकुर ने बताया कि रूस के अनाता शहर में पहली से पांच जून तक आयोजित होने वाली वाली किक बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप हिस्सा लेने के लिए प्रतिक शिंदे 29 मई को रवाना होंगे। कुल्लू जिला के मौहल के रहने वाले प्रतिक शिंदे ने अकादमी ऑफ  मार्शल आर्ट से किक बॉक्सिंग का प्रशिक्षण लिया है, जबकि उसने लॉ मांटेसरी स्कूल से जमा दो तक की शिक्षा ग्रहण की है। रणवीर ठाकुर के मुताबिक प्रतिक शिंदे अभी तक अनेक राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दर्जनों गोल्ड व सिल्वर मेडल जीत चुका है। उन्होंने बताया कि प्रतिक शिंद किक बॉक्सिंग में चार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले कर राष्ट्रीय स्तर पर तीन गोल्ड मेडल जीत चुका है और वहीं से उसका चयन किक बाक्सिंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ है। प्रतिक शिंदे के इस चयन पर किक बॉक्सिंग के हिमाचल तकनीकी निदेशक हंसराज शर्मा,  राष्ट्रीय अवार्डी डा. संजय यादव, अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट के महासचिव विपिन चंदेल, अंतरराष्ट्रीय रैफरी सुनीता ग्रोवर, किशन लाल व मनोज कुमार ने बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि प्रतिक गोल्ड मेडल पर कब्जा करके कुल्लू का नाम देश विदेश में रोशन करेगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App