रेल यात्रियों की पहली पसंद एचपीएमसी का नींबू पानी

By: May 17th, 2018 12:10 am

शिमला— हिमाचल की एचपीएमसी का नींबू पानी रेल यात्रियों की पहली पसंद बन गया है। भारतीय रेलवे बोर्ड के लिए एचपीएमसी हर दिन अढ़ाई लाख रुपए के नींबू पानी की खेप भेज रहा है। दो माह में सुपरहिट हुए इस प्रोडक्ट की अब विमानन कंपनियों से भी डिमांड आ रही है। पुख्ता सूचना के अनुसार रेलवे यात्रियों को हिमाचल के पेयजल ने अपना मुरीद बनाया है। एचपीएमसी का सोलन जिला की परवाणू में यूनिट लगा है। इसी साल फरवरी माह के अंत में एचपीएमसी ने नींबू पानी का पेय पदार्थ तैयार किया है। इसके लिए बाहर से नींबू पाउडर आयात किया गया है, लेकिन पानी हिमाचल का इस्तेमाल किया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एचपीएमसी ने नींबू पानी की पैकिंग की पहली खेप कालका-शताब्दी ट्रेन के लिए भेजी थी। प्रयोग के तौर पर रेलवे को भेजा गया एचपीएमसी का पेय पदार्थ यात्रियों को खूब भाया। इसके चलते मार्च महीने में कालका-शताब्दी में दिल्ली तक के सफर के दौरान एचपीएमसी का ही नींबू पानी परोसा गया। यकायक इस पेय पदार्थ की मांग बढ़ती गई और अब हर दिन रेलवे को 36 हजार टेट्रा पैक की आपूर्ति की जा रही है। अहम है कि इससे एचपीएमसी दो लाख 46 हजार के करीब आमदन कर रहा है। जानकारी के अनुसार अब भारतीय रेलवे बोर्ड दिल्ली से मुंबई तथा चेन्नई और हैदराबाद की ओर रवाना होने वाली ट्रेनों में भी एचपीएमसी का नींबू पानी परोस रहा है। हिमाचल के शुद्ध जल से बनने वाले नींबू पानी के टेट्रा पैक की खेप जिस ट्रेन में भेजी जाती है, वहां से बार-बार डिमांड बढ़ रही है। इसके चलते अब रेलवे बोर्ड हर दिन पांच से छह ट्रक की डिमांड कर रहा है। हालांकि कम क्षमता वाले एचपीएमसी के परवाणू स्थित यूनिट में अधिक उत्पादन संभव नहीं है। इसके चलते एचपीएमसी ने अपनी आपूर्ति 36 हजार ट्रेटा पैक तक सीमित कर दी है। इतना ही नहीं, रेलवे बोर्ड के बाद भारतीय विमानन कंपनियां भी एचपीएमसी के नींबू पानी की मांग कर रही हैं। हर तरफ से बढ़ रही डिमांड के बाद एचपीएमसी अब जूस के अलावा नींबू पानी के उत्पादन की ओर अधिक ध्यान दे रहा है। उत्पादन लागत और ट्रांसपोर्ट के तमाम खर्चों के बाद एचपीएमसी को हर दिन नींबू पानी से 50 से 60 हजार रुपए का विशुद्ध मुनाफा हो रहा है। इसके चलते एचपीएमसी निकट भविष्य में नींबू पानी के और बड़े यूनिट स्थापित करने की तैयारी में है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App