सरकार ने की आनाकानी तो खुद ही गैंती थामी

By: May 21st, 2018 12:10 am

जोगिंद्रनगर —जोगिंद्रनगर की हारगुनैन ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर-छह के लोगों ने गांव को सड़क से जोड़ने के लिए अब स्वयं ही गैंती हाथ में उठा ली है। गांव के लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से सरकार से इस गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी इस मांग को आज तक अनसुना ही किया गया। गत अप्रैल माह में गलू मेले के दौरान सांसद महोदय ने सड़क के लिए 50 हजार रुपए की राशि तो मंजूर की, लेकिन उसके भी अब तक नहीं पहुंचने से लोगों ने इस सड़क को बनाने का काम रविवार से शुरू कर दिया। गांववासियों में जगदीश कुमार, कृष्ण चंद, ज्ञान चंद, रमेश कुमार, बबली देवी, राधा देवी, कमला देवी, पार्वती देवी व मीरा देवी ने कहा कि वे पंजाब बिजली बोर्ड के गेस्ट हाउस से जगदीश चंद के मकान तक सड़क सुविधा प्रदान करने की अरसे से मांग सरकारों से करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी इस मांग को आज तक अनसुना ही किया जाता रहा है। इसके लिए उन्होंने स्वयं ही इस सड़क को बनाने का काम शुरू किया है। गांववासियों का कहना हे कि आगे बरसात आने वाली है, उस समय यहां से चलना भी मुश्किल हो जाता है। खासतौर पर बीमारी के समय व आपातकाल के समय तो और भी समस्या पेश आती है। इसलिए उन्होंने जगदीश चंद के घर से सड़क निर्माण का काम शुरू किया। इस काम को शुरू करने से पहले गांव निवासी जगदीश चंद द्वारा भूमि की पूजा की गई और गांववासियों का मुंह मीठा करवाते हुए इस शुभ कार्य का शुभारंभ किया गया। गांववासियों ने सरकार से आग्रह किया है कि इस सड़क को बनाने के लिए जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App