हिमाचल में होगी फुटबाल बेबी लीग

By: May 28th, 2018 12:05 am

शाहपुर, धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश फुटबाल संघ जल्द ही राज्य में फुटबाल बेबी लीग करवाएगा। इस बारे में रविवार को राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के हॉल में हुई संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति बनी। इसके तहत अंडर-12 आयु वर्ग के बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। कार्यक्रम में इन बच्चों की माताओं को भी सम्मिलित किया जाएग, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सकें। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार छेछा ने की। बैठक में संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने आगामी खेल कैलेंडर को लेकर चर्चा की। श्री शर्मा ने बताया कि अंडर-13 की प्रतियोगिता सोलन, अंडर-17 कुल्लू तथा अंडर-21 फुटबाल प्रतियोगिता कांगड़ा में करवाया जाएगा। इसके अलावा संतोष ट्रॉफी के लिए प्रदेश फुटबाल टीम का कोचिंग कैंप शाहपुर में लगाया जाएगा। इसके अलावा आगामी 13 से 15 जून को जिला ऊना के खड्ड स्थित फुटबाल स्टेडियम में ऑल इंडिया गर्ल्ज फुटबाल प्रतियोगिता करवाई जाएगी। हिमाचल फुटबाल संघ द्वारा पिछले साल शुरू किए पुरस्कार वितरण समारोह हो हर साल करवाने पर सर्वसम्मति बनी। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कांगड़ा से विजय शमशेर भंडारी, तपिश थापा, शाहपुर फुटबाल अकादमी के विजय लगवाल, नरेश चौहान, नरेन राणा, अजय पंकिल, सोलन जिला से तिलक राज, करनजीत, शाम वर्मा, कुल्लू से पवन कुमार, हमीरपुर से प्रदीप ठाकुर, हरचरण रंधावा, फीजियो डा. सुमित कुमार शर्मा, फुटबाल कोच रोहित, दीपक शर्मा, गोपाल शर्मा, मोती राम, वीरेंद्र, अंकित व अर्जुन समेत कई फुटबाल प्रेमी उपस्थित रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App