हिम अकादमी में होनहारों को सम्मान

By: May 25th, 2018 12:05 am

11वीं में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर छात्र-छात्राओं की थपथपाई पीठ

हमीरपुर  – हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में गुरुवार को कक्षा 11वीं में बेहतरीन अकादमिक प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। छात्रों द्वारा पिछले पूरे वर्ष की गई मेहनत के फ लस्वरूप उन्हें हीरक, स्वर्ण एवं रजत पदकों से नवाजा गया। विद्यालय की ओर से यह पुरस्कार छात्रों को उनके उम्दा प्रदर्शन हेतु प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन प्रो. आरसी लखनपाल, सह-चेयरमैन सीपी लखनपाल, निदेशक ई. पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या नैना लखनपाल, प्रधानाचार्य अकादमिक डा. हिमांशु शमा, अकादमिक समन्वयकों शशि बाला, कंचन लखनपाल तथा अमित शर्मा ने छात्रों को सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने वाले छात्रों में जमा एक से प्रज्ञांश डोगरा, ईशान, शिवम, राज, राघव, सुकृति, अर्णव, आर्यान, मन्नत, अनिकेत, मेडिकल से मुस्कान, दीपिका, राशि, आकर्ष, इशिका, सोनम, काजल, तनवी, वर्षा, पुनीत, सृष्टि, अंशुमन, श्रेया, रामा, सागरिका, शैलव, ज्योति, आकांक्षा, रजत, शिवानी, अक्षित, तमन्ना, लेरिसा, कुलसम, दिक्षा, मृदुल, चैनसिया, यशस्वी, अदिति, आंचल, आकांक्षा, विभोर, प्रियांशु, अभिषेक, रिया, नमन, सूरज, नीतिन, शिल्पा, अभिलाषा, अंश सूद, आंचल, मिनाक्षी, कार्तिक, अवंतिका, रिया, अमनदीप, आकांक्षा, साक्षी, प्रतीक्षा, पीयूष, गरिमा, नेहा, अंकिता, परमिंदर, अंशुल, गौरिषा, शशांक, अतिश, कार्तिक, सुनिधि, परवेज, प्रिंसा, अभिनव, कुनिका, आरूषि, ज्योति, वंशिका, तनम्य ग्याहरवीं नॉन मेडिकल से अनमोल, अविषरांत, श्रेया, अनन्या, सारथक, सर्मथ, अर्श, दीपिका, अंशुमन, शिवांश, रिजुल, अर्णव, पारथ, ओजस, अमृत कौर, अक्षत, राहुल, यश, ईराज, तान्या, सक्षम, गौरव, उमंग, प्रशांत, हर्षित, निखिल, सृष्टि, स्वयम, विभोर, सुशांत, अमन, आशीष, अंशुल, अंकुश, ध्रुव, साक्षी, रिषभ, सुशील, आदित्य, तुषार, सृष्टि, शिवम, श्रेया, नवीशा, शीतल, ईप्सा, तेजिन, रजनीश, हिमांशी तथा यतिन रहे, साथ ही उन छात्रों को भी नवाजा गया, जिन्होंने गत वर्ष विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाई। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या ने कहा कि मेहनत का फल अवश्य मिलता है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App