62 हजार बच्चों को बांटेंगे ओआरएस-जिंक टेबलेट

By: May 25th, 2018 12:05 am

नाहन – सिरमौर जिला में चार से 17 जून, 2018 तक गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा, जिसमें लोगों को छोटे बच्चों के डायरिया के लक्षण तथा उसके बचाव बारे जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने गुरुवार को यहां डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के आयोजन के लिए गठित जिला टास्क फोर्स समिति तथा वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस डायरिया नियंत्रण पखवाड़े के अंतर्गत जिला सिरमौर के पांच साल तक के लगभग 62 हजार छोटे बच्चों के परिजनों को ओआरएस के पैकेट तथा जिंक टेबलेट उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विशेषकर बरसात के मौसम के दौरान पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में डायरिया होने की सर्वाधिक संभावनाएं रहती हैं, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के अतिरिक्त आशा वर्कर घर-घर जाकर छोटे बच्चों के अभिभावकों को ओआरएस के पैकेट और जिंक दवा वितरित करने के साथ-साथ डायरिया से बचाव के बारे में जानकारी भी देंगे। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि डायरिया नियंत्रण पखवाड़े के दौरान लोगों को हाथ धोने के तरीके बताए जाएंगे। इसके अतिरिक्त लोगों को अपने घर व आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने पर भी जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को बरसात के दौरान पानी उबाल कर पीने की सलाह दी जाए तथा घरों में लगी पानी की टंकियों की सफाई भी समय पर की जाए और जल का क्लोरिनेशन करके इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि पाठशालाओं में प्रातःकालीन सभाओं में बच्चों को डायरिया तथा डेंगू से बचाव बारे जानकारी देने के अतिरिक्त खाना बनाने, खाना खाने से पहले तथा शौच जाने के बाद हाथ धोने बारे भी जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि मिड-डे मील में कार्य कर रहे कर्मचारियों को भी हाथ धोने की तकनीक के बारे में जानकारी दी जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के आयोजन के लिए किए गए प्रबंधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में डा. वाइएस परमार मेडिकल कालेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. केके पराशर, जिला में कार्यरत समस्त बीएमओ, उपनिदेशक डीआरडीए रति राम तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App