अजय ठाकुर की टीम सेमीफाइनल में

By: Jun 25th, 2018 12:06 am

बीबीएन— दुबई में खेले जा रहे कबड्डी मास्टर्स प्रतियोगिता में भारत ने बेहतर खेल की बदौलत केन्या को 48-19 से रौंद दिया। विश्व चैंपियन भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है और इसके साथ ही वह ग्रुप-ए में शीर्ष पर बना हुआ है। बताते चलें कि कबड्डी मास्टर्स के पहले मैच में भारतीय टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 36-20 से मात दी थी। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में भी हिमाचली गबरू अजय ठाकुर का जलवा बरकरार रहा, कप्तान अजय ठाकुर के 13 अंकों की बदौलत भारत ने केन्या पर यह आसान जीत हासिल की है। इसके अलावा अपना पहला मैच खेल रहे मोनू गोयत ने भी इस मैच में दस अंक हासिल कर टीम की एकतरफा जीत में योगदान दी। कप्तान अजय ठाकुर की अगवाई में भारत की इस प्रतियोगिता के लीग मुकाबलों में यह लगातार दूसरी जीत है। पूरे मैच में भारतीय खिलाडि़यों ने अपना दबदबा बनाए रखा, इसी की बदौलत हाफ टाइम तक ही भारत मजबूत स्थिति में पहुंच चुका था और उसके पास 27-9 की बढ़त थी। दूसरे हाफ में भी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और केन्या को 29 अंक से हराकर सेमीफाइनल में जाने की राह आसान की। दूसरे मुकाबले में भी मंजीत चिल्लर को टीम में खेलने का मौका नहीं मिला, वहीं राहुल चौधरी और रोहित कुमार भी टीम से बाहर रहे। इस टीम में नितिन तोमर को स्थान नहीं मिल सका है।

आज फिर पाक सामने

सोमवार रात नौ बजे भारत और पाकिस्तान एक बार फिर कबड्डी के मैच में आमने सामने होंगे, पहले मैच में धूल चटाने के बाद भारत की टीम अब इस मैच में भी पाकिस्तान को धोने के इरादे से मैदान में उतरेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App