अपर बुढान में पानी को मचा कोहराम

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

बिझड़ी  —पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे लोगों ने कनिष्ठ अभियंता आईपीएच बड़सर को लिखित में शिकायत की है। लोगों का आरोप है कि विभाग द्वारा गांव में नए बने कुछ घरों को मेन पाइप लाइन से कनेक्शन दे दिए गए हैं तथा कुछ लोग टुल्लू पंप का प्रयोग करते हैं। इस कारण हमारे घरों में पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है। मामला उपमंडल बड़सर के अपर बुढान का है, जहां के लोग पिछले लगभग दस दिनों से पेयजल की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं। शिकायत पत्र में कहा गया है कि दस दिन पहले विभागीय कर्मचारियों नें पेयजल नल से टुल्लू पंप का प्रयोग करने पर एक कनेक्शन काटा था। केवल उसी दिन हमारे घरों तक पानी पहुंचा, लेकिन बाद में उसका कनेक्शन बहाल कर दिया गया तथा फिर से हमारे नलों में पानी आना बंद हो चुका है। इसके अलावा मनरेगा के अंतर्गत बने वर्षा जल संग्रहन टैंकों पर भी सवाल उठाते हुए इनका नियमित निरीक्षण करने की बात शिकायत में कही गई है। लोगों का कहना है कि लोग इन टैंकों में सरेआम नलों से पाइप लगाकर हजारों लीटर पानी भरकर उसका दुरुपयोग कर रहे हैं। ग्राम  सुधार सभा अपर बुढान महासचिव विजय लखनपाल का कहना है कि इससे पहले भी कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। उनका कहना है कि विभाग इस समस्या का शीघ्र ही स्थायी हल निकाले अन्यथा गांववासी आईपीएच कार्यालय का घेराव करने पर मजबूर होंगे। इस बारे में कनिष्ठ अभियंता आईपीएच पंकज कटोच ने बताया कि गांववासियों की तरफ  से शिकायत पत्र मिला है। दस दिन पहले पेयजल दुरुपयोग पर गांव में कार्रवाई की गई थी, लेकिन फिर भी यदि समस्या बरकरार है, तो गांव का मुआयना कर समस्या का स्थायी हल खोजने का प्रयास किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App