अब पांवटा अस्पताल में शिशु पालना केंद्र

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब —प्रदेश के अन्य जिलों की तरह अब सिरमौर जिला के पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में भी शिशु पालना केंद्र शुरू कर दिया गया है। यहां पर सिविल अस्पताल और बाल विकास परियोजना पांवटा साहिब के संयुक्त प्रयास से यह केंद्र शुरू किया गया है। यह पहल नवजात शिशुओं को डस्टबिन या झाडि़यों में फेंकने को रोकने के लिए शुरू की गई है। अस्पताल शिशु पालना केंद्र में ऐसे नवजात शिशुओं को छोड़ा जा सकता है जिन्हें अकसर मां-बाप स्वीकार न कर डस्टबिन-झाडि़यों आदि में फेंक देते हैं। इसके लिए सिविल अस्पताल में कमरा नंबर-211 रखा गया है। कमरे में एक पालना भी रखा गया है। साथ ही यह कमरा हमेशा खुला रहेगा। गौर हो कि पांवटा साहिब में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें नवजात शिशु डस्टबिन, सड़क किनारे या झाडि़यों में फेंका गया था। ऐसे में नवजात बच्चों को नवजीवन देने के लिए यह एक बेहतरीन प्रयास है। उधर इस बारे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के एसएमओ डा. संजीव सहगल ने बताया कि पांवटा सिविल अस्पताल में भी शिशु पालना केंद्र शुरू कर दिया गया है।  उन्होंने बताया कि अकसर कई लोग नवजात बच्चों को डस्टबिन या झाडि़यों में फेंककर चले जाते हैं। ऐसे में कई बार नवजात शिशुओं को जानवर नोच डालते हैं। ऐसी दुखद घटनाओं को रोकने के लिए ही अस्पताल में शिशु पालना केंद्र की स्थापना की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App