अमरीका ने धमकाया ईरान

By: Jun 25th, 2018 12:07 am

कहा, परमाणु हथियार बनाए तो करना पड़ेगा दुनिया के क्रोध का सामना

वाशिंगटन— उत्तर कोरिया संग दोस्ती के बाद अब अमरीका और ईरान के बीच तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोपिओ ने ईरान को धमकी दी है कि अगर उसने परमाणु हथियार बनाना जारी रखा तो तेहरान को दुनियाभर के क्रोध का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं पोपिओ ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ईरान के खिलाफ अमरीका को सैन्य कार्रवाई नहीं करनी पड़ेगी। एक इंटरव्यू में पोंपिओ ने कहा कि ईरान के साथ अंतरराष्ट्रीय परमाणु डील का भाग्य कुछ भी रहा हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उसे परमाणु हथियार हासिल करने का अधिकार मिल गया। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे समझते हैं कि अगर उन्होंने अपने परमाणु कार्यक्रम को बढ़ाना शुरू किया तो पूरी दुनिया के क्रोध का सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर वे और हथियार बनाने लगे, अगर उन्होंने हथियार कार्यक्रम की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया तो यह पूरी दुनिया को अस्वीकार्य होगा और हम उस रास्ते को ही खत्म कर देंगे, जो मुझे नहीं लगता कि ईरान के हित में होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि वह अमरीकी सैन्य कार्रवाई की बात नहीं कर रहे हैं। पोंपिओ ने कहा कि जब मैं क्रोध की बात कर रहा हूं तो इसका मतलब सैन्य कार्रवाई नहीं है। जब मैं क्रोध कह रहा हूं, तो मेरा मतलब वैश्विक स्तर पर निंदा और आर्थिक पाबंदियां हैं, जिनका ईरान को सामना करना पड़ेगा। मैं यह कहना चाहता हूं। मैं सैन्य कार्रवाई की बात नहीं कर रहा है। मैं सच में उम्मीद करता हूं कि इसकी जरूरत न पड़े। यह किसी के भी हित में नहीं होगा। जब पोंपिओ से पूछा गया कि क्या ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए अमरीका कुछ भी करेगा, तो पोंपिओ ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों में साफ कह चुके हैं कि ईरान कभी भी परमाणु   हथियार हासिल नहीं कर पाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App