अमेरिका में बौद्ध धर्म का ज्ञान बाटेंगे नेगी

By: Jun 15th, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ  – अमेरिका स्थित लिगमिन-च धर्मा सेंटर सिरिनिटी रिच वर्जिनिया के विशेष आमंत्रण पर किन्नौर जिला के गेशे थुबतन ज्ञालछन नेगी 14 जून से दो माह  तक अमेरिका में बौद्व धर्म के अनुयाईयों को धर्म का ज्ञान प्रदान करेगें। बोन एंव बौद्व धर्म के ज्ञाता गेशे थुबतन ज्ञालछन नेगी बीते कई वर्षा से अमेरिका, जर्मनी, बेलजियम, नीदरलैंड, स्विजरलैंड, आस्ट्रेलिया, पोलैंड, स्पेन, इंगलैंड, तथा एशिया के कई देशों में जा कर बोन एव बौद्व धर्म के अनुयायियों को मूल धार्मिक शिक्षा से संबधिंत ज्ञान प्रदान कर रहे है। अमेरिका रवाना होने से पहले बोन धर्म एवं बौद्व धर्म के ज्ञाता गेशे थुबतन ज्ञालछन नेगी ने ‘दिव्य हिमाचल’ प्रतिनिधि से विशेष बात चीत की। गेशे थुबतन ज्ञालछन नेगी जी का जन्म 20-12-1975 ई में भोट ज्योतिष के प्रसिद्व विद्ववान लाम देवा राम जी के घर चौथी पीढ़ी स्व तेंजिन प्रेमी एवं सीता मणि के पुत्र के रूप में हुआ। उन्होने वर्ष 1988 ई में बोन एकेडमी ऑफ फिलोस्पी, स्मन-रिगोनपा सोलन में प्रवेश लेकर वर्ष 2004 ई में गेशे की डिग्री प्राप्त की। गेशे डिग्री प्राप्ति के दौरान उन्होने भोटी भाषा, बोन धर्म के सुत्र तंत्र तथा विशेष कर जोगिछेन, ध्यान साधना, प्रमाण आदि दर्शन शास्त्रों का सूक्ष्म अध्ययन किया। गेशे जी ने वर्ष 2007 में देहरादून में लिशु कंस्ट्ीच्यूट की स्थापना की। तब से लेकर आज तक विश्व के विभिन्न देशों में बोन एंव बौद्व धर्म के अनुयायायों को अध्यात्म शान्ति के लिए साधना एंव अध्ययन हेतु ज्ञान प्रदान कर रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App