आंगनबाड़ी केंद्रों में होगा बिजली-पानी

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

उपमंडलाधिकारी ने बैठक में तीन महीने में व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

सुजानपुर – अब तक बिना बिजली व पानी  सुविधा से चल रहे सुजानपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों की दिन बदल जाएंगे। तीन महीने के भीतर इनमें बिजली व पानी की व्यस्था होगी। उपमंडलाधिकारी सुजानपुर ने इसके बारे में कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं। मंगलवार को बाल विकास परियोजना की बैठक का आयोजन उपमंडलाधिकारी कार्यालय में किया गया। इसकी अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने की। इस मौके पर सीडीपीओ बलवीर सिंह बिरला विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। उपमंडलाधिकारी ने बताया राष्ट्रीय न्यूट्रीशन मिशन जिसे अब पोषण अभियान का नाम दिया गया है। इसके तहत इस बैठक का आयोजन किया गया। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से एक संदेश पूरे क्षेत्र में फैलाने संबंधी निर्देश जारी किए गए। निर्देशों में कहा गया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए। इसके साथ केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों और माताओं को इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी जाए। इसके साथ ही जो गर्भवती महिलाएं हैं, उन्हें भी विभाग की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाए। अधिकारी ने बताया वर्तमान में सुजानपुर उपमंडल के तहत 123 आंगनबाड़ी केंद्र कार्य कर रहे हैं। इनमें मात्र दो आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपलब्ध नहीं है।  इसके साथ ही उन्होंने बताया मंडल में 23 आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं, जहां स्वयं का पेयजल कनेक्शन नहीं है। वहीं, 32 आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं, जहां बिजली उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, ऐसे आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन माह के भीतर सभी जरूरी चीजें उपलब्ध हो जाएं। इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App