आईटीआई मंडी में 21 को लगेगा मेगा रोजगार मेला

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

मंडी —भारत की नंबर-वन टैक्सटाइल एवं गारमेंट्स निर्माता शाही एक्सपोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी आईटीआई मंडी में 21 जून को एक मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में प्रदेश के अलावा अन्य क्षेत्रों से नौवीं-जमा दो कक्षा के अलावा आईटीआई पास या फेल युवा भाग ले सकते हैं। कंपनी ने इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18-27 वर्ष निर्धारित की है। इस दौरान कंपनी 300 युवाओं को रोजगार देगी। संस्थान में कैंपस इंटरव्यू 21- 22 जून को होंगे। इसमें उच्च शिक्षा जैसे डिप्लोमा होल्डर व डिग्री होल्डर प्राप्त उम्मीदवार भाग नहीं ले सकते हैं। कंपनी में चयनित उम्मीदवारों को आईटीआई पास को 11 हजार रुपए प्रति माह और नौवीं से 12वीं कक्षा  तक के उम्मीदवारों को 10700 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी। जबकि कंपनी पीएफईएसआई ग्रेज्युटी अपनी ओर से देगी। युवाओं का चयन कंपनी रोल पर करेगी। इसके अलावा कंपनी रहने के लिए मुफ्त होस्टल देगी। युवाओं को 21 जून को कैंपस इंटरव्यू के दौरान सुबह दस बजे आधार कार्ड, जन्मतिथि का प्रमाण पत्र, आठ पासपोर्ट साईज के फोटो और बैंक अकाउंट की छाया प्रति साथ लानी होगी। इस बारे में आईटीआई मंडी प्लेसमेंट अधिकारी दिनेश कुमार का कहना है कि युवाओं को नामी कंपनी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App