आनी में सजी युवा सांसद

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

 आनी —नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के सौजन्य से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाओं में आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 80 विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता अभियान,  पौधारोपण,  नशा निवारण,  स्वास्थ्य जांचए युवा मंडल में युवाओं की भागीदारी,  ग्रामीण पुस्तकालय, बेटीबचाओ-बेटीपढ़ाओ पर  वाद-विवाद किया गया। वाद विवाद में  निष्कर्ष के आधार पर यह बातें उभर कर सामने आई की आज समाज में बढ़ रहे नशे को रोकने के लिए हम सभी की सहभागिता जरूरी है इसलिए नशा बेचने वाला एक दुकानदार यह सोचें कि इससे भले ही उसकी आमदनी में बढ़ोतरी हो रही होए लेकिन इसी कार्य से वह युवा पीढ़ी के भविष्य को भी अंधकारमय बना रहा है । इसलिए उसे चाहिए कि अपने देश के उन्नति में वह नशा बेचना बंद करें। स्वच्छता के लिए स्वयं जागरूक होना जरूरी है इसलिए सभी लोगों को चाहिए कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने में स्वयं सहयोग करें। मयंक सिंह राणा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा देश विभिन्न सामाजिक समस्याओं से जूझ रहा है,  इसलिए हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी  है कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश की  सेवा करें।  सभी को सरहद पर जाकर देश सेवा करने का मौका नहीं मिल सकता इसलिए हमें चाहिए कि हम जहां पर भी हो अपने विचारों व्यवहार से देश की सेवा करें। जिसमें  स्वच्छता अभियानए  पौधारोपण, प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई, बुजुर्गों की सेवा के द्वारा भी  अपने नैतिक कर्तव्यों का निर्वहन  हो सकता है। इसी कार्यक्त्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा स्कूल के 226 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें पौष्टिक आहार एवं स्वच्छता को अपनाने की नसीहत दी गई। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से कुलदीप चंदगुप्त राम, राम सेन ठाकुर  स्वास्थ्य विभाग से  डाक्टर उन्नति शर्मा,  डा उमेश शर्मा,  प्रवीण कश्यप,  ज्योति शर्मा,   सुषमा आदि रिसोर्स पर्सन द्वारा अपने विभाग से संबंधित जानकारी दी गई ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App