आस्था संस्थान ईसपुर में दाखिले शुरू

By: Jun 7th, 2018 12:05 am

ऊना – आस्था संस्थान ईसपुर में नए सत्र 2018-19 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें संस्थान द्वारा चलाए विभिन्न कोर्स फैशन डिजाइनिंग, कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर, कम्प्यूटर हार्डवेयर, ब्यूटीशियन, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, एसी एवं रेफ्रीजरेशन आदि के साथ ही संस्थान द्वारा दो नए ट्रेडों होटल मैनेजमेंट व डीजल मेकेनिक के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान के एमडी आरएस राणा ने बताया कि संस्थान में चल रहे सभी कोर्स नेशनल समॉल इंडस्ट्रीयल को-आपरेशन(टीआईसी) भारत सरकार के उपक्रम से मान्यता प्राप्त है। संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सभी कोर्स तकनीकी आधार पर अधारित है क्योंकि आज का युग तकनीकी का युग है तथा इसे देखते हुए संस्थान द्वारा और दो नए कोर्स चलाए गए हैं, ताकि विद्यार्थियों को तकनीक के  क्षेत्र में और निपुण बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी कोर्सो के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं,बारहवीं की होनी चाहिए तथा विद्यार्र्थी के 40 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। संस्थान में दाखिला पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App