इंदिरा डालिए सुने रा तेरा झुमका…पर झूमे दर्शक

By: Jun 24th, 2018 12:10 am

सोलन –राज्य स्तरीय शूलिनी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी कलाकारों के नाम रही। सांस्कृतिक संध्या में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक दून विधानसभा क्षेत्र परमजीत सिंह पम्मी व राज्य खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने बतौर वशिष्ठ अतिथि शिरकत की। सांस्कृतिक संध्या में हेमंत शर्मा, कृतिका तनवर एवं नरेंद्र ठाकुर ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों का भरपूर मनोरंजन किया। सायं करीब नौ बजे स्टेज पर पहुंचे हिमाचल लोक गायक हेमंत शर्मा ने एक के बाद एक जबरदस्त नाटियां गाकर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने हाल ही में लांच हुए अपने नए पहाड़ी एलबम इंदिरा डालिए के फेमस गीत इंदिरा डालिए सुने रा तेरा झूमका…मौंए झूल्दे देखा से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद सच बोलू सून बबली…रूप तेरा बड़ा लवली…तेरी शांगरी कुल्लू वाली देइए, लाल तेरे हौंथटू, तेरा मेरा प्याल कमली कई जन्मों पुराना,बिंदीए जियालाला, मेरे प्यारूआ मेरे खाणी थी जलेबी, सुन झाअलिए सहित कई गाने गाएं कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम कृतिका तनवर ने कार्यक्रम की शुरूआत कई सदाबहार हिंदी गानों से की। कार्यक्रम के मुख्य कलाकार नरेंद्र ठाकुर रहे। इसके बाद उन्होंने दर्शकों की फरमाइश पर एक से बढ़कर एक पहाड़ी गाने गाए, जिसे लोगों ने काफी पंसद किया।  इसके बाद रोहडू रा बाबू सहित कई गाने गाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। गौर रहे कि दूसरी सांस्कृतिक संध्या का आगाज दोपहर बाद तीन बजे शुरू हुआ। इस दौरान स्कूली छात्रों सहित सोलन शिमला एवं सिरमौर जिला के अनेक पहाड़ी एवं फिल्मी कलाकारों ने मंच पर अपनी प्रस्तुति दी। वहीं पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी कलाकारों ने खूब रंग जमाया। इस दौरान सिमरन चौधरी, कुमार साहिल, जेडएनसीसी, जग्गी सिस्टर्स, गौरी शंकर, चूड़ेश्वर लोकनृत्य सांस्कृतिक मंडल व शॉर्प शूटर के कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा कनक जोशी, शुभम कंवरपाल, सपना पाल एवं लक्ष्मीदत्त सहित करीब चार दर्जन कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App