उद्योगपति का मकान सील  

By: Jun 21st, 2018 12:10 am

ऊना —बैंक लोन न चुकाने पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शिमला टीम ने मैहतपुर के एक उद्योगपति का मकान सील कर दिया है। उद्योगपति ने एसबीआई की सारव शिमला ब्रांच से वर्ष 2013 में 55 लाख का लोन अपनी फर्म मैसर्ज सुमिरन इन्फ्राटेक के नाम से लिया था। इस फर्म के लिए लगाए गए उद्योग में एमडी हरि नारायण गौतम व डायरेक्टर प्रोमिला गौतम थे। जबकि लोन के ग्रांटर शाम कुमार थे। उद्योग लगाने के नाम से लिए लोन में इन्होंने अपनी औपचारिकताओं में मकान आदि भी शामिल किए थे। उद्योग को स्थापित करने के बाद लोन की किस्तों को तय मापदंडों के अनुसार नहीं लौटाया गया और न ही ब्याज अदा किया गया। लोन की राशि अब बढ़कर 66 लाख के करीब हो गई है। बार-बार लोन अदा करने के नोटिस देने के बावजूद भी राशि नहीं लौटाई गई। इसके चलते बैंक विभाग ने तमाम औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद इस कंपनी को डिफाल्टर घोषित कर दिया और बुधवार को बैंक की शिमला से आई टीम ने इनकी संपत्ति सील किया। इस टीम में एसबीआई के अधिकृत अधिकारी एमएस शांडिल, इन्फोसमेंट एजेंट अनिल शर्मा, नायब तहसीलदार राजिंद्र सिंह, मैहतपुर चौकी प्रभारी खेम सिंह आदि शामिल थे। अनिल शर्मा ने बताया कि जिला मेजिस्ट्रेट के आदेशों के अनुसार उद्योगपति के मकान को सील किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App