उफनती लहरों में अठखेलियां लेंगी जान

By: Jun 24th, 2018 12:05 am

 भुंतर —गर्मी से राहत के बहाने अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी कुल्लू-मनाली आ रहे देश-दुनिया के कई पर्यटक यहां अपने आप को मौत के हवाले करने पर तुले हैं। पर्यटक मस्ती के बहाने ब्यास-पार्वती की प्रचंड उफनती लहरों में अठखेलियां कर जान को जोखिम में डाल रहे हैं। प्रशासन ने ब्यास-पार्वती की लहरों की भयानकता और खतरे से रू-ब-रू करवाने के लिए बड़े-बड़े बोर्ड हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लगा रखे हैं, लेकिन पर्यटकों पर यह चेतावनी कोई असर नहीं कर रही है। लिहाजा ब्यास-पार्वती के पास जाकर सेल्फी लेना बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए मानों छोटे बच्चों का खेल सा बन गया है। जानकारी के अनुसार बजौरा से मनाली तक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बह रही ब्यास नदी में रोजाना सैकड़ों की तादाद में पर्यटकों को अपनी जान को जोखिम में डालकर अठखेलियां करते और सेल्फी लेते देखा जा सकता है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा ब्यास नदी के किनारे जगह-जगह पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके पर्यटक अपनी जान की परवाह किए बगैर ब्यास की जानलेवा लहरों के नजदीक जा रहे हैं। सेल्फी लेने का के्रज लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। आने वाले दिनों मानसून की बारिश होने वाली है और ऐसे में दरिया का जलस्तर और बढ़ सकता है। जानकारों का कहना है कि अगर सैलानियों की हरकतें इस दौरान भी नहीं थमीं, तो इस बार भी कइयों को जान से हाथ धोना पड़ सकता है। इनके अनुसार पंडोह और उसके बाद औट से आगे कुल्लू तक ऐसी कितनी ही जगह हैं, जहां पर पर्यटक आसानी से ब्यास तक पहुंच जाते हैं, ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही से हर बार अनेक पर्यटक अपनी जान तक गंवा चुके हैं। उधर, कुल्लू  पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री के अनुसार कई बार मनाली से कुल्लू-बजौरा के बीच पर्यटकों को अलर्ट किया गया है। इस बारे में स्थानीय पर्यटन एजेंसियों को भी निर्देश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App