ऊना कालेज में हेल्प डेस्क बेदम  

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

छात्रों को ज्यादा जानकारी न होने के चलते गलत भरे जा रहे ऑनलाइन एडमिशन फार्म

ऊना – ऊना कालेज में छात्र संगठनों द्वारा नए विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए लगाए गए हैल्प डेस्क फेल हो गए हैं। संगठन के जो कार्यकर्ता नए स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर रहे हैं, उन्हें भी इस बारे में ज्यादा जानकारी नही है। इससे हेल्प डेस्कों में ऑनलाइन एडमिशन फार्म भरने में दिक्कतें आ रही हैं। इससे विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नए स्टूडेंट्स जो छात्र संगठनों के हेल्प डेस्क से फार्म भरवा रहे हैं उनमें से भी अधिकत्तर फार्म गलत भरे जा रहे हैं। इसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। कालेज में अपनी पैठ बनाने के लिए छात्र संगठनों के वालंटियर विद्यार्थियों से फार्म व उनकी जानकारी लेकर अपने पास रख रहे हैं और बाद में फार्म भरने की बात कह कर विद्यार्थियों को वापस भेज रहे हैं। जबकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए केवलमात्र 15 से 20 मिनट का समय लगता है। जल्दी रजिस्ट्रेशन करवाने के चक्कर में छात्र संगठन विद्यार्थियों के जरूरी प्रमाण पत्र जैसे आईआरडीपी, लड़कियों का हिमाचली बोनाफाइड, एससी-एसटी इत्यादि की जानकारी नहीं दे रहे हैं। इससे इन विद्यार्थियों को इनसे मिलने वाले लाभ से भी वंचित रहना पड़ेगा। हिमाचली बोनाफाइड सर्टिफिकेट न भरने पर छात्राओं की ट्यूशन फीस लग रही है, जबकि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से छात्राओं की ट्यूशन फीस नहीं लगती है। वहीं, कालेज प्रबंधन विद्यार्थियों से आह्वान कर रहा है कि वे सिर्फ कालेज प्रबंधन द्वारा स्थापित हेल्प डेस्क में आकर ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। अगर छात्र संगठनों द्वारा भरे गए फार्म गलत भरे जाते हैं तो इसके लिए कालेज प्रबंधन जिम्मेदार नहीं होगा। कालेज प्रबंधन का कहना है कि विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए दो हेल्प डेस्क बीसीए व एमसीएम ब्लॉक स्थापित गए हैं। इनमें दो दर्जन के करीब कालेज का स्टाफ अपनी सेवाएं दे रहा है और यह हेल्प डेस्क ऑनलाइन एडमिशन कमेटी के इंचार्ज सतदेव शर्मा की देखरेख में चल रहे हैं। स्टूडेंट्स इन हेल्प डेस्कों पर आकर अपना ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं। गुरुवार तक करीब 1300 विद्यार्थियों ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

ये प्रमाण पत्र जरूरी

दसवीं, जमा दो, एससी-एसटी, एचपी बोनाफाइड, स्पोर्ट्स, एनसीसी, एनएसएस, आईआरडीपी इत्यादि प्रमाणपत्र साथ जरूर लाएं, ताकि इनका लाभ विद्यार्थियों को मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App