ऊना में क्षत्रिय महासभा का हंगामा

By: Jun 21st, 2018 12:15 am

महाराणा प्रताप जयंती  रैली में पुलिस ने छीनी तलवारें, युवकों ने किया चक्का जाम

ऊना — महाराणा प्रताप जयंती पर हिमाचल क्षत्रिय महासभा द्वारा निकाली गई रैली के ऊना पहुंचने पर माहौल उस समय तनावपूर्ण बन गया, जब पुलिस ने रैली में तलवारें लहरा रहे युवकों से तलवारें छीन लीं। इस पर राजपूत सभा के लोग भड़क गए और शहर के ऊना-नंगल नेशनल हाई-वे पर रेड लाइट चौक के समीप चक्का जाम कर दिया।  इस दौरान पुलिस के साथ तीखी बहसबाजी भी हुई। महासभा के जिलाध्यक्ष भूपिंद्र सिंह ने पुलिस की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि जब अन्य धर्मों के लोग खुले में तलवारें लहरातें हैं गत्तका खेलतें ह,ैं तब उन्हें कोई नही रोकता। पुलिस विभाग को ऐसी एक तरफा कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। यदि कानून बना है तो सभी के लिए एक समान होना चाहिए। किसी के साथ कोई भी भेदभाव नहीं होना चाहिए। आज दिन तक अन्य किसी भी धर्म या समुदाय की रैलियों को पुलिस विभाग ने नहीं रोका। उन्होंने पुलिस विभाग पर एक तरफा कार्रवाई करने के आरोप जड़ें हैं।   गुस्साए राजपूत समुदाय के युवाओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए काफी देर तक नेशनल हाई-वे को जाम रखा,जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। इस दौरान काफी देर तक कड़कती धूप में पुलिस व राजपूतों के बीच खूब गहमा-गहमी हुई। माहौल को बिगड़ता देख पुलिस प्रशासन ने युवाओं से छीनी हुई तलवारें लौटा दीं। इसके बाद अखिल क्षत्रिय महासभा के बैनर तले पूरे जिला से राजपूत समुदाय ने भाग लिया। गाडि़यों, ट्रैक्टरों व बुलेट बाइक पर सवार  युवाओं ने पूरे जोर-शोर के साथ महाराणा प्रताप अमर रहे के नारे लगाए। पूरा शहर महाराणा प्रताप के नारों के साथ गूंज उठा। रैली बहडाला से शुरू होकर पहले मैहतपुर फिर ऊना से होते हुए वापिस बहडाला में में संपन्न हुई। इस अवसर पर हिमाचल क्षत्रिय महासभा के राज्य अध्यक्ष यशपाल राणा, जिला ऊना के अध्यक्ष भूपिंद्र ठाकुर, संजीव कंवर, वरिंद्र ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी

उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App