एनएसयूआई फिर आगबबूला

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

सुंदरनगर —महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कालेज सुंदरनगर में इन दिनों कालेज में दाखिले को लेकर गहमागहमी है।  वहीं दूसरी ओर कालेज के छात्र संगठन भी पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। कालेज को पूरी तरह से होर्डिंग और बैनर से सजा दिया गया है। इसी बीच शुक्रवार को कालेज में प्रवेश के लिए आ रहे युवाओं का मार्गदर्शन करने में जुटी एनएसयूआई की छात्रा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुंदरनगर इकाई के पदाधिकारियों ने बदसलूकी की। इतना ही नहीं कालेज परिसर में लगाए गए बैनर और होर्डिंग तक को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा हटा दिया गया। एनएसयूआई की ओर से जब इस बात का विरोध जताया गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी एनएसयूआई की छात्रा पदाधिकारियों के साथ बदसलूकी करने पर उतर आए। एनएसयूआई के इकाई अध्यक्ष आशुतोष ठाकुर का कहना है कि अगर विद्यार्थी परिषद का गैरजिम्मेदाराना रवैया ऐसा ही बना रहा तो एनएसयूआई को मजबूरन सख्त कदम उठाना पड़ेगा। आशुतोष ठाकुर का कहना है कि विद्यार्थी परिषद एनएसयूआई की तर्ज पर कालेज में प्रवेश करने आ रहे नए छात्र-छात्राओं को हर तरह की मदद मुहैया करवाने में जुटे, न कि अपनी घटिया छात्र राजनीति से नए छात्रों को गुमराह करे। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस संदर्भ में प्रशासन और पुलिस से एनएसयूआई के पदाधिकारी मिलेंगे और सारे कारनामों का वीडियो पेश किया जाएगा। उधर, एबीवीपी तहसील संयोजक सचिन एवं इकाई अध्यक्ष योगराज शर्मा का कहना है कि एबीवीपी के बैनरों के ऊपर एनएसयूआई ने अपने बैनर लगाए थे। ऐसी जगहों से एबीवीपी ने एनएसयूआई के बैनर हटाए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App