ओल्ड चड़ी रोड पर कबाड़ का कलंक

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

धर्मशाला —कोतवाली बाजार के बीच कबाड़ के सामान ने स्थानीय लोगों को परेशान कर दिया है। इतना ही नहीं, शहर के बीचोंबीच रखे इस कबाड़ से शहर की सुंदरता को दाग लग रहा है। साथ ही रिहायशी इलाके के बीच रखे इस सामान से दुर्गंध तथा बरसात के मौसम में बीमारियां फैलने की आशंका भी बढ़ रही है। बीमारियों की आशंका को देखते हुए स्थानीय लोग इस सामान को शहर से बाहर किसी अन्य स्थान पर बदलने की मांग उठाने लगे हैं। पर्यटन नगरी धर्मशाला के कोतवाली बाजार के साथ ही सड़क किनारे रखा कबाड़ अब स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों के लिए परेशानी बनने लगा है। ओल्ड चड़ी  रोड पर रखे इस कबाड़ में कागज तथा अन्य सामान के सड़ने से दुर्गंध भी फैल रही है। इस ओर प्रशासन का भी ध्यान नहीं जा रहा है। पर्यटकों को सुविधा देने वाले होटलों-रेस्टोरेंटस पर तो नियमों की अवहेलना के चलते कार्रवाई की जा रही है, परंतु बीमारी को बढ़ावा दे रहे इस सामान की ओर किसी का भी ध्यान नहीं है। अब बरसात का मौसम भी शुरू होने वाला है तथा यहां पर पड़े कबाड़ में पानी के इकट्ठे होने से फैलने वाली बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए। कोतवाली बाजार व्यापार मंडल धर्मशाला के प्रधान नरेंद्र जम्वाल ने बताया कि इस बारे संबंधित दुकानदार से बात की जाएगी। उनसे सामान को कम करने तथा इसे किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के लिए कहा जाएगा, जिससे कि क्षेत्र में बीमारी के फैलने की आशंका न बने।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App