करो योग, दूर भागेगा रोग

By: Jun 22nd, 2018 12:07 am

नाहन – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर गुरुवार को नाहन के ऐतिहासिक चौगान में विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से आए योगाचार्य स्वामी अथर्ववेद और स्वामी व्यास देव के सानिध्य में सैकड़ों की तादात में विभिन्न संस्थाओं, स्कूली बच्चों और शहर के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा योग किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने योग शिविर की अध्यक्षता की और द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हर रोज योग करने से रोग भागते हैं। उन्होंने इस अवसर पर योगाचार्य स्वामी अथर्ववेद और स्वामी व्यास देव को हिमाचली टोपी और शॉल भेंट करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि योग भारत की प्राचीन संस्कृति का गौरवमयी हिस्सा है। उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने योग शिविर में आए मुख्यातिथि डा. राजीव बिंदल, पंतजलि पीठ के योगाचार्य और अन्य सभी व्यक्तियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा और सभी व्यक्तियों को प्रतिदिन प्रातः कुछ समय निकालकर परिवार सहित योग करना चाहिए। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी मधु बिंदल, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडलाध्यक्ष दीनदयाल वर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. कविता शर्मा, नगर परिषद की अध्यक्ष अनीता शर्मा, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता व अन्य पार्षदगण, राकेश गर्ग, ओपी सैणी सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों, स्वयंसेवी संस्थाओं ने योग शिविर में भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App