किन्नौर की महिलाओं ने साल भर लिया खड्डी प्रशिक्षण

By: Jun 10th, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ – किन्नौर जिला में स्थापित हिमाचल बास्पा पावर कंपनी लिमिटेड द्वारा स्थानिय महिलाओं के उत्थान के लिए चलाए गए एक वर्षीय खड्डी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज शनिवार को छोलतू स्थित कंपनी के कार्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर परियोजना के हेड ऑफ  प्रोजेक्ट प्लांट प्रवीण पुरी बतौर मुख्यातिथि पंहुचे। इस दौरान उन्होने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम हिमाचल बास्पा पावर कंपनी लिमिटेड द्वारा परियोजना प्रभावित गांव चगांव सहित पानवी पंचायतों के दो स्वयं सहायता समूहों के लिए आयोजित किया गया था। एक वर्षीय खड्डी प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं ने किन्नौरी शॉल, स्टॉल, मफरल, कोटपट्टी और दोहडू बनाना की कला सीखाई गई साथ ही इन महिलाआें को विधिक ज्ञान, स्त्री स्वास्थ्य जैसी कई सारी स्वास्थ्य व आम रोजमररा से जुड़े सामान्य ज्ञान सिखाई गई। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र किन्नौर के महाप्रबंधक सरचंद नेगी ने हिमाचल बसपा पावर कंपनी लिमिटेड प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज कंपनी के सहयोग से यह एक वर्षीय खड्डी प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ है तथा इसमें तो स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने परंपरागत किन्नौरी खड्डी कला में दक्षता हासिल करते हुए महारथ हासिल कर लिया है ।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App