किसके घर से उठाएं गैस सिलेंडर

By: Jun 22nd, 2018 12:02 am

कैथल में सिलेंडर न मिलने पर सीएम के बयान पर साधा निशाना

कैथल— गैस के सिलेंडर के लिए दर- दर की ठोकरें खाने के बाद पाई की ग्रामीण महिलाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछा कि वे अपने घर के लिये गैस सिलेंडर कहां से व किसके घर से उठाए। विदित रहे की प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आठ जून को पाई के जन सम्मेलन में कहां था कि सरकार के द्वारा गरीब परिवारों की महिलाओं की आंखों को लकडि़यों व उपलों के धुएं से बचाने के लिए निःशुल्क गैस के सिलेंडर दिए जा रहे है। उनसे केवल गैस चूल्हे व गैस के ही मात्र 1600 रुपए लिए जा रहे है। गांव की महिलाएं अपने गांव के सरपंच आदि ये फार्म लेकर इस सुविधा का फायदा उठाये। इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहां था कि यदि एक सप्ताह में उनको गैस के सिलेंडर न मिले तो वे विधायक व अधिकारियों के घर से सिलेंडर उठा लेना। उनकी इस घोषणा से पाई की सेकड़ों महिलाएं गैस कन्कसैन के लिए सरपंच व विधायक के दफ्तर का चक्कर काट रही है, परंतु उनको कोई ठोस जवाब नही मिल रहा। पाई की महिला सरदारी देवी पत्नी जमना राम तथा अनीता देवी पत्नी सजनना ने बताया कि वे पाई के सरपंच धर्मवीर के पास फार्म लेने के लिए गई तो उन्होंने इंकार करते हुये कहा कि वे इससे तंग आ चुके है। उनके पास कोई फार्म व जानकारी नही आई है। विधायक के दफ्तर में कोई घुसने नही देता। अब वे मुख्यमंत्री के द्वारा कि गई इस घोषणा के तहत गैस सिलेंडर कहां से ले। वे हर रोज चक्कर काट कर तंग आ चुकी है। उन्होंने कहां कि क्या मुख्यमंत्री ने उनको बहकाया है या फिर इस सुविधा को अधिकारी चलने नही दे रहे। ग्रामीण महिलाओं ने जिला प्रशासन से इस सुविधा का लाभ जल्दी देने की गुहार लगाई है। इस बारे में गांव के सरपंच धर्मवीर ने बताया कि उनके पास महिलाएं ऐसे फार्म लेने आ चुकी है। मुख्यमंत्री ने घोषणा तो कि थी, परन्तु स्कीम चल रही या नही, उसको नही पता। विभाग से पूछ कर उनको भी बता देना। इस बारे में जब खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक से जानना चाहा तोे उसके फोन की घंटियां बजती रही परंतु फोन नहीं उठाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App