कुछ ही घंटों में तोड़ डाला वर्ल्ड रिकार्ड

By: Jun 22nd, 2018 12:04 am

टांटन— इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टांटन में महिला ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन विकेट पर 250 रन का विशाल स्कोर बनाकर नया रिकार्ड कायम कर दिया है, जबकि इसी ग्राउंड पर न्यूजीलैंड ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ ही कुछ घंटे पूर्व सर्वाधिक स्कोर का यह रिकार्ड बनाया था। न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीमें ट्वेंटी-20 त्रिकोणीय सीरीज में खेल रही हैं। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टांटन में ही निर्धारित ओवरों में एक विकेट पर 216 रन बनाए थे, लेकिन महिला ट््वेंटी-20 में बनाया गया यह रिकार्ड स्कोर थोड़ी देर ही रह सका और दूसरे ही मैच में इंग्लैंड ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ ही पहली पारी में तीन विकेट पर 250 रन बनाकर महिला ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कीवी रिकार्ड तोड़ नया रिकार्ड कायम कर दिया। इंग्लैंड ने त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टैमी बियूमोंट ने 63 गेंदों में 18 चौके और चार छक्के लगाकर 116 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ दो दिनों में दो बार रिकार्ड बन गए। इंग्लैंड ने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 251 रन के लक्ष्य के सामने छह विकेट पर 129 रन के स्कोर पर रोक दिया और मैच 121 रन से जीता। इससे पहले न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका से अपना मैच 66 रन से जीता। कीवी टीम ने निर्धारित ओवरों में एक विकेट पर 216 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम छह विकेट पर 150 रन बना सकी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App