कुटलैहड़ के नल बने शोपीस

By: Jun 7th, 2018 12:05 am

बंगाणा —कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल को लेकर फिर से हाहाकार मच गया है। आईपीएच विभाग द्वारा लगाए गए नल केवलमात्र शोपीस बनकर रह गए हैं। इनमें सप्ताह भर में एक या दो बार ही पानी टपकता है और वह भी केवल दस मिनट। इतने समय में तो एक घड़ा भी बड़ी मुश्किल से भरता है। क्षेत्र की ग्राम पंचायत लठियाणी, बुधान, तुरकाल, वजाल, धवेड़ा, तुरकाल, खरोटा के लोगों का कहना है कि जब इस बारे में विभाग से पूछा जाता है तो उनके द्वारा लाइन की रिपेयर या फिर अन्य तकनीकी खराबी के कारण पेयजल आपूर्ति में समस्या आ रही है।  ऐसे में लोगों का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए करोड़ों रुपए की तुतडू-कोहडरा पेयजल योजना का शुभारंभ किया गया था, ताकि 17 पंचायतों के लोगों को पेयजल समस्या से निजात मिल सके। ऐसे में लोगों का कहना है कि इससे पहले जो उन्हें उनके नजदीकी पेयजल योजनाएं चली थी उससे ही इससे ज्यादा पेयजल मिलता था, जबसे इस पेयजल योजना का शुभारंभ हुआ है तबसे इन निजी स्रोतों का सही रखरखाव न होने के कारण इनसे मिलने वाले पेयजल से भी छुटकारा हो गया है। ऐसे में लोगों ने कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर से मांग उठाई है कि वह आईपीएच विभाग की कार्यप्रणाली पर विशेष धान दें व लोगों को पेयजल समस्या से निजात दिलाया जाए। वहीं इस संबंध में विभाग के एसडीओ वीवी गुप्ता का कहना है कि पाइपलाइन की रिपेयर का कार्य चला है, जिस कारण समस्या आ रही है। जल्द ही समस्या का समाधान कर लोगों को पेयजल आपूर्ति करवाई जाएगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App