केएमवी के एम्पैथी कॉर्नर ने मनाई वर्षगांठ

By: Jun 23rd, 2018 12:02 am

जालंधर — भारत की विरासत एवं स्वायत्त संस्था कन्या महाविद्यालय, जालंधर के गांधीयन स्टडीज सेंटर द्वारा मानव सेवा के लिए खोले गए एम्पैथी कॉर्नर में अपना एक वर्ष पूरा किया। विद्यालय के बाहर स्थापित किए गए इस कॉर्नर का उद्घाटन चंद्रमोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल, नीरजा चंद्रमोहन, मेंबर, केएमवी मैनेजिंग कमेटी तथा विद्यालय प्रबंधक सभा के विभिन्न सदस्यों के साथ-साथ विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने किया। इस कॉर्नर के उद्घाटन सत्र में जरूरतमंद लोगों तथा बच्चों को कपड़े एवं खिलौने बांटे गए। तब से लेकर आज तक केएमवी के इस प्रयत्न के द्वारा जरूरतमंद लोगों को कपड़े, कंबल, जूते, बर्तन तथा खिलौने आदि प्रदान किए जाते हैं। कोई भी जरूरतमंद इनसान इस कॉर्नर से अपनी जरूरत का सामान ले सकता है। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्र्य प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि विद्यालय के इस प्रयत्न का मकसद युवा पीढ़ी में जिम्मेदारी तथा सहानुभूति की भावना को पैदा किया जा सके, जिसके साथ वह अपना ध्यान मानव सेवा की ओर केंद्रित कर सकें। गांधीयन स्टडीज सेंटर के इस प्रयास की सराहना करते हुए प्राचार्य प्रो. अतिमा शर्मा ने डा. मोनिका शर्मा, डायरेक्टर, गांधीयन स्टडीज सेंटर को इन सामाजिक गतिविधियों की सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App