कोटखाई को पीडब्ल्यूडी डिवीजन, सिंथेटिक ट्रैक

By: Jun 21st, 2018 12:06 am

एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने क्षेत्र को दी करोड़ों रुपए की सौगातें

शिमला — राज्य सरकार प्रदेश की पर्यटन क्षमता का पूर्ण दोहन कर हिमाचल प्रदेश को विश्व का पसंदीदा पर्यटन गंतव्य बनाएगी है। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कोटखाई उत्सव के समापन अवसर पर कही। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कोटखाई में पीडब्ल्यूडी डिवीजन, कोटखाई में डिग्री कालेज, जुब्बल में फायर स्टेशन, कोटखाई के विकास भवन को एक करोड़ व नए बस स्टैंड के लिए एक करोड़ की घोषणा के साथ-साथ कोटखाई उत्सव को जिला स्तरीय करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरस्वती नगर में सिंथेटिक टै्रक का निर्माण 12.50 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा तथा धर्मशाला और बिलासपुर के बाद राज्य का यह तीसरा सिंथेटिक ट्रैक होगा। यह ट्रैक क्षेत्र के युवाओं को विश्व स्तर की खेल सुविधाएं प्रदान करेगा। उन्होंने सिंथेटिक ट्रैक के लिए पहले चरण में एक करोड़ रुपए की घोषणा की। साथ ही पढ़शाल में सिंचाई योजना के लिए भी एक करोड़, सावड़ा में सिवरेज योजना के लिए चार करोड़, नावर में इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस के लिए दो करोड़ 11 लाख और सावड़ा में कालेज सभागार निर्माण की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सुनिश्चित बनाया है कि विकास के मामले में राज्य के प्रत्येक क्षेत्र को इसका वाजिब हिस्सा मिले। इस छोटी सी अवधि के दौरान उन्होंने क्षेत्रों के विकास के लिए 45 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर लिया है। प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का मिलना वरदान है, क्योंकि भारत विश्व नेता के रूप में उभर रहा है। मुख्यमंत्री ने कोटखाई के एक दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र को करोड़ों रुपए की सौगातें दीं। इससे पहले मुख्यमंत्री व उनकी धर्मपत्नी डा. साधना ठाकुर ने हाटकोटी स्थित प्रसिद्ध हाटेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की।

निर्माण के लिए हिमुडा को सौंपे साढ़े 12 करोड़

रोहड़ू— मुख्यमंत्री ने कहा कि सरस्वती नगर मे सिंथेटिक ट्रैक के साथ अन्य खेल मैदानों के निर्माण  को युवा सेवाएं व खेल विभाग ने 12.50 करोड़ की राशि हिमुडा को सौंप दी है। आठ लेन के 400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक में शॅटपुट, पोल वॉल्ट, डिस्कस व हैमर थ्रो, वाटर जंप व जैविलन थ्रो खेलें आयोजित की जाएंगी। इस खेल मैदान में घास वाली जगह को सिंचित करने की पूरी व्यवस्था की गई है और इस खेल मैदान को दूसरी कई खेलों के लिए प्रयोग किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को खड़ा पत्थर में गिरी गंगा रिजॉर्ट में टीआरसी कम ट्रैकिंग होस्टल व पार्किंग का उद्घाटन किया।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर, सांसद वीरेंद्र कश्यप, हिमाचल प्रदेश को-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष खुशी राम बालनाहटा, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, एसपी शिमला ओमापति जम्वाल, एसडीएम रोहडू बाबू राम शर्मा, डीएसपी रोहडू अनिल शर्मा, थाना प्रभारी जुब्बल नरेश कुमार, फल एवं सब्जी उत्पादक संघ प्रदेशाध्यक्ष हरीश चौहान व अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App