खिड़की स्कूल के नौनिहाल प्यासे

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

सुजानपुर —उपमंडल के मिडल एवं प्राइमरी स्कूल खिड़की में पढ़ने वाले बच्चों को बीते एक माह से पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है। स्कूल प्रशासन द्वारा शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए पेयजल व्यवस्था जुगाड़ लगाकर की जा रही है। आलम यह है कि पेयजल की समस्या से पूरा दिन स्कूल में पानी को लेकर ही चर्चा हो रही है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभाग द्वारा पानी की सप्लाई नहीं दी जा रही। हर बार नया बहाना लगाकर स्कूल प्रशासन को टरकाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मिडल स्कूल खिड़की और प्राइमरी स्कूल में तीन दर्जन के करीब छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिसमें एक स्कूल में 20 और दूसरे में 14 छात्र हैं। मिडल स्कूल खिड़की के मुख्याध्यापक बाबूराम और प्राइमरी स्कूल खिड़की के कार्यवाहक मुख्याध्यापक हरविंदर सिंह ने बताया कि दोनों ही स्कूलों में बीते एक माह से पानी की सप्लाई नहीं पहुंची है। ऐसे में बच्चों को पानी किस तरह यहां-वहां से उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह बात स्कूल प्रशासन को ही पता है। स्कूल के आसपास लगे हैंडपंपों से पीने के लिए पानी मिड-डे मील के लिए पानी और शौचालय जाने के लिए पानी लिया जा रहा है। वर्तमान में पानी की समस्या को लेकर पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा है। विभाग हर बार लारे लगाकर अपना पल्ला झाड़ रहा है। बताते चलें कि पेयजल की समस्या से जूझ रहे दोनों स्कूलों में बीते एक माह से पेयजल सप्लाई नहीं हुई है। ऐसे में मजबूरन बच्चों को पानी के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। कुछेक बच्चे तो पानी का इंतजाम घर से ही कर पहुंच रहे हैं, जबकि स्कूल में पेयजल समस्या के ऊपर विभाग का कोई भी ध्यान नहीं है। समस्या को लेकर जब विभागीय अधिकारी के पास जाया जाता है, तो हर बार पेयजल टैंकों की सफाई का हवाला या फिर विभागीय मशीनरी खराब होने का हवाला दिया जाता है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता। इस संबंध में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ विवेक ठाकुर ने बताया कि करोट में चल रही पेयजल स्कीम सर्वगुण घटा में कुछ खराबी चल रही है। पानी साफ न होने के चलते सप्लाई में बाधा आ रही है, लेकिन बीते एक माह से स्कूलों में पानी नहीं पहुंचा है यह आश्चर्यचकित करने वाली बात है। समस्या के समाधान को लेकर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App