चगांव  के लोगों ने  पानी को लेकर एक्सइएन को सौंपा ज्ञापन

By: Jun 10th, 2018 12:05 am

रिकोंगपीओ  – किन्नौर जिला के चगांव पंचायत क्षेत्र में पेय जल व सिचाई की समस्या को लेकर चगांव गांव का एक प्रतिनिधिमंडल सहायक उपायुक्त किन्नौर सहित आइपीएच एक्सइएन से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौपा। प्रतिनिधि मंडल में अशोक  सोखान, रामजी, शिव कुमार, अशोक बैरान, विश्व नेगी, सतपाल नेगी मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल ने मीडिया को बताया कि चंगाव में शेनखर व कटघर नामक दो जल योजनाएं है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि करोड़ो की लागत की इन दोनों योजनाओ में बड़ी अनियमितताएं बरता गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से इस मामले की जल्द उच्च स्तरीय जांच करवाए जाने की मांग की गयी है। उन्होंने  अधिकारियों से इस मामले का जल्द हल निकाल कर ग्रामीणों को राहत देने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों को पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके। उधर इस मामले पर आइपीएच विभाग के अधिशाषी अभ्यंता उदय बौद्ध ने प्रतिनिषि मंडल को आश्वासन दिया कि वह स्वयं मौके पर जाएंगे और इस कार्य की तफ्तीश करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी इस मामले में दोषी पाया जाता है तो उस के खिलाफ  कार्यवाही करेंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App