छंटनी के खिलाफ मजदूर बेकाबू

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर – दीपक प्रोजेक्ट वर्कर यूनियन यूनिट नोगली में मजदूरों ने गैर कानूनी छंटनी के विरोध में मुख्य गेट के बाहर ग्रीफ प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू क्षेत्रीय समिति के सचिव कुलदीप व साइड कमेटी के सचिव राजेंद्र ने कहा कि ग्रीफ प्रबंधन किसी भी प्रकार के देश के श्रम कानूनों को नहीं मानते हैं। सीटू नेताओं ने कहा कि अवेरी पट्टी में काम कर रही दो महिला मजदूरों को बिना कारण बताए नौकरी से निकाल दिया गया। जब ग्रीफ प्रबंधन के उच्च अधिकारियों से बातचीत की गई तो कि मजदूरों को बिना कारण बताए निकाला गया है, तो उन्होंने 21 जून से नौकरी पर रखने के लिए कहा। परंतु जब आज मजदूर नौकरी पर गए तो उन्हें रखा नहीं गया। सीटू ने कहा कि वहां पर काम की देखरेख करने वालों के द्वारा मनमानी की जा रही है। मजदूरों से जानवरों की तरह काम करवाया जा रहा है। यदि मजदूर उसका विरोध करते हैं तो उन्हें प्रोजेक्ट से निकालने की धमकी दी जाती है। सीटू नेताओं ने कहा कि सारे लोग गरीब मजदूर हैं, जिसका ग्रीफ प्रबंधन द्वारा नाजायज फायदा उठाया जा रहा है। ग्रीफ प्रबंधन के द्वारा मजदूरों को समय पर वेतन नहीं दिया जाता है। हर महीने मजदूरों को 15 तारीख के बाद वेतन मिलता है। वक्ताओं ने चेतावनी दी है यदि ग्रीफ प्रबंधन के द्वारा गैरकानूनी तरीके से निकाले गए मजदूरों को वापस नौकरी पर नहीं रखा जाता है तो आने वाले समय में यूनियन के द्वारा ग्रीफ प्रबंधन का पूरा काम बंद किया जाएगा जिसके लिए सरकार व प्रबंधन वर्ग जिमेदार होंगे इस अवसर पर क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष राम दास, साइड कमेटी के अध्यक्ष भूप सिंह ने भी बात रखी, इस धरने में शशि, क्रांति, पिंकी, सूंदर, रवि आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App