छात्रों ने सौंपा मांगों का पिटारा

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

बंजार —राजकीय महाविद्यालय बंजार के छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय बंजार में मूलभूत सुविधाओं को लेकर उपप्राचार्य को मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा पुस्तकालय में मासिक पत्रिकाओं को समय-समय पर उपलब्ध करवाने की मांग की है। कैंपस में खेलों के लिए मैदान बनाने की मांग की। विज्ञान भवन का पूर्व छह साल पहले शिलान्यास किया जा चुका है, जिसे पूरा करवाया जाए। अध्यापकों के रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने की मांग की है। महाविद्यालय में छात्राओं के लिए होस्टल का निर्माण करने की मांग की है। वर्ष 2007 में सीएससीए की कार्यकारिणी का गठन करते समय पुस्तकालय में सुधार (कैविन का निर्माण) कम्प्यूटर लैस पुस्तकालय के निर्माण को पूरा करने की मांग की है। महाविद्यालय कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए भी छात्रों ने मांग की है। छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय प्रबंधन से निवेदन किया है कि उक्त मांगों को जल्द पूरा किया जाए, ताकि छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना न करना पडे़।  इस दौरान नवीन ठाकुर ,जितेंद्र ठाकुर, छापू ठाकुर, बृज लाल, चमन लाल, छजे राम, रिंकू, योगेश्वरी ठाकुर, मीनाक्षी ठाकुर, यमुना, तरुण, मुकेश, कुलदीप सिंह, रमेश ठाकुर, गोपी देवी, रीना देवी, दुले राम, रोशनी ठाकुर आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App