जोरावर को कमान

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

बरठीं – प्रदेश फसल विविधिकरण प्रोत्साहन परियोजना के अंतर्गत  बिलासपुर जिला किसान विकास मंच का गठन किया गया। इस मौके पर समूचे जिलाभर से तीन क्लस्टर लेवल से 21 डेलिगेटों ने भाग लेते हुए मंच के गठन संबंधि परंपरा का निर्वहन किया। सर्वसहमति से मंच की कमान जोरावर सिंह पटयाल को सौंपी गई, जबकि सचिव वीना ठाकुर का चुना गया। इसके अलावा रमेश कुमार, पुष्पा देवी, नंद लाल व भूपेंद्र सिंह को सर्वसहमति से चुना गया। उल्लेखनीय है कि प्रबंधन समिति के गठन के मौके पर जिला भर के तीन क्लस्टर लेवल से 21 डेलिगेटों ने भाग लिया, जिन्हें जिला भर के 163 उत्कृष्ट किसानों ने चुना है,  जबकि उक्त 163 किसानों का चुनाव जिला भर के 1500 अग्रणी किसानों ने किया है। बताते चलें कि जिलाभर में 19 सक्रिय कृषक विकास एसोसिएशन कार्यरत हैं, जबकि इतने ही स्वयं सहायता समूह भी काम कर रहे हैं।  जिला किसान विकास मंच प्रधान पद पर आसीन किसान विकास एसोसिएशन जोरावर सिंह पटयाल ने जिला व प्रदेशभर के किसानों का किसान प्रबंध समितियों के गठन व इसके माध्यम से विकास व उत्थान को सांसद अनुराग ठाकुर की भूमिका को सराहनीय करार दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App